प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से फोन पर बात की. इस दौरान जेलेंस्की ने यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों की जानकारी साझा की. वहीं, PM मोदी ने शांति बहाली के लिए हर संभव प्रयास में भारत के समर्थन की बात की. यह बातचीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि SCO शिखर सम्मेलन में PM मोदी और रूस के राष्ट्रपति वोलोदिमीर पुतिन की मुलाकात होनी है. इस दौरान रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine War) पर भी चर्चा हो सकती है.
मोदी-पुतिन मीटिंग से पहले आया यूक्रेन से फोन, फिर जेलेंस्की ने बताया- 'अब भारत देगा सिग्नल... '
PM Narendra Modi और यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy के बीच हुई बातचीत इसलिए भी अहम है. क्योंकि, SCO शिखर सम्मेलन में PM मोदी और रूस के राष्ट्रपति Putin की मुलाकात होनी है. इसीलिए जेलेंस्की ने मोदी को कुछ घंटे पहले फोन मिलाया. तो क्या अब रूस-यूक्रेन के बीच वो काम PM मोदी करेंगे, जो ट्रंप न कर पाए.


यूक्रेनी राष्ट्रपति के साथ चर्चा के कुछ देर बाद PM मोदी ने ‘X’ पर लिखा,
राष्ट्रपति जेलेंस्की को आज उनके फोन कॉल के लिए धन्यवाद. हमने चल रहे संघर्ष, इसके मानवीय पहलू और शांति एवं स्थिरता बहाल करने की कोशिशों पर बातचीत की. भारत इस दिशा में सभी प्रयासों को पूरा समर्थन देता है.
वहीं, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी प्रधानमंत्री के साथ अपनी बातचीत को महत्वपूर्ण बताया. ‘X’ पर उन्होंने लिखा,
मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. मैंने उन्हें वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया. जिसमें यूरोपीय नेताओं ने भी हिस्सा लिया. यह एक सार्थक और महत्वपूर्ण बातचीत थी. यूक्रेन, रूस के प्रमुख के साथ बैठक करने के लिए तत्पर है.

इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया था और अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ अपनी हालिया बैठक के बारे में जानकारी साझा की थी. हालांकि, जेलेंस्की ने यूक्रेन पर हाल के रूसी हमलों पर दुख जताते हुए कहा कि पुतिन सीजफायर के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं. ‘X’ पर एक लंबी पोस्ट में उन्होंने लिखा,
अलास्का मीटिंग को हुए लगभग दो हफ्ते बीत चुके हैं. और इस दौरान, जब रूस को कूटनीति की तैयारी करनी चाहिए थी, उन्होंने कोई सकारात्मक संकेत नहीं दिया है. बल्कि केवल यूक्रेनी नागरिकों पर हमले किए हैं और हमारे दर्जनों लोगों को मार डाला है. मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की तरफ से ये भी बताया गया है कि उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि यूक्रेन युद्ध का अंत तत्काल युद्ध विराम से होना चाहिए. उन्होंने आगे बताया कि इसके लिए भारत जरूरी प्रयास करने और SCO समिट के दौरान होने वाली बैठकों में रूस और अन्य देशों के नेताओं को (युद्ध विराम) के लिए उचित संकेत देने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन जंग खत्म होगी? पुतिन 10 साल बाद आ रहे US, इस बड़ी मीटिंग को भारत का भी समर्थन
मोदी और पुतिन की होगी मुलाकातSCO का 25वां शिखर सम्मेलन रविवार, 31 अगस्त को चीन के तियानजिन में शुरू हो रहा है. भारत, चीन और रूस के नेता इसमें भाग लेने वाले हैं. शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ भी बातचीत करने का कार्यक्रम है. जिसमें यूक्रेन युद्ध और भारत पर अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.
वीडियो: PM Modi का चीन दौरा, पुतिन से मुलाकात से पहले जेलेंस्की से की बात