The Lallantop

Pixel 10 Series: खरीदने से पहले जान लें गूगल के धाकड़ स्मार्टफोन में नया क्या है

Pixel 10 सीरीज का डिजाइन पिछले साल मार्केट में आए 9 सीरीज के जैसा ही है. हालांकि अंदर का मामला अपग्रेड हुआ है. कंपनी ने फोन के अंदर Tensor G5 चिपसेट लगाई है तो पीछे की तरफ चुंबक भी चिपका दी है. सब बताते हैं.

Advertisement
post-main-image
Pixel 10 सीरीज

Google ने अपनी Pixel 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. आप कहोगे भईया थोड़ी बासी खबर लाए हो. नहीं जनाब, जो कल रात में हुआ तो अमेरिका का मामला था. इंडिया लॉन्च आज का था और टेक दिग्गज ने चार नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे हैं. कंपनी ने Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL स्मार्टफोन लॉन्च किए. इसके साथ कंपनी ने Pixel 10 Pro Fold को भी अनफोल्ड किया. Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a से भी कंपनी ने पर्दा उठाया.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Pixel 10 सीरीज का डिजाइन पिछले साल मार्केट में आए 9 सीरीज के जैसा ही है. हालांकि अंदर का मामला अपग्रेड हुआ है. कंपनी ने फोन के अंदर Tensor G5 चिपसेट लगाई है तो पीछे की तरफ चुंबक भी चिपका दी है. आगे सब बताते हैं.

Pixel 10 सीरीज कीमत

कंपनी ने फोन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. पिछले साल के जैसे ही Pixel 10 का दाम 79,999 रुपये है. Pixel 10 Pro की कीमत 109,999 रुपये है और Pixel 10 Pro XL के लिए 124,999 रुपये खर्च करने होंगे. तीनों ही फोन में 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा. फोन की बुकिंग आज यानी 21 अगस्त से स्टार्ट हो गई है. बिक्री 28 अगस्त से स्टार्ट होगी. Pixel 10 Pro Fold की बात करें तो उसके लिए पूरे 172,999 रुपये चाहिए होंगे. हालांकि कंपनी कार्ड पर कैश बैक समेत Google AI Pro का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. ऐसे में वास्तविक कीमत थोड़ी कम हो जाएगी.

Advertisement
Pixel 10 सीरीज
Pixel 10 सीरीज
Tensor G5 चिपसेट

गूगल ने एक बार फिर अपनी खुद की बनाई हुई चिपसेट को सभी डिवाइस में लगाया है. रिवायतन कंपनी ने चिपसेट को पिछले प्रोसेसर की तुलना में बेहतर बताया है. मगर बाकी डिटेल्स साझा नहीं किए. यहां तक की लॉन्च इवेंट में टेक एक्सपर्ट के पूछने पर भी इस सवाल को स्किप कर दिया. कोई बात नहीं. हम डिवाइस का इस्तेमाल करके खुद पता कर लेंगे. पिक्सल है तो कैमरा बढ़िया होगा ही, इसलिए उसकी बात बाद में करेंगे. पहले जानते हैं, नया और क्या-क्या है.

Tensor G5 चिपसेट
Tensor G5 चिपसेट
चुंबक और चार्जिंग

पिक्सल 10 सीरीज के फोन में पीछे की तरफ मैगनेट लगाया गया है. कंपनी ने इसे Pixelsnap नाम दिया है. ठीक समझे आप. अपने दोस्त Apple से Magsafe उठा लिया है. इस फीचर की मदद से चार्जर समेत कई दूसरे प्रोडक्ट को फोन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ कंपनी ने फोन में Qi2 wireless charging सपोर्ट दिया है. एंड्रॉयड में ये पहला डिवाइस होगा जो इस फीचर के साथ आएगा. इसकी वजह से बिना तार वाली फास्ट चार्जिंग का प्रबंध हो गया है. आईफोन के नए मॉडल में ये चीटू चार्जिंग पहले से है. सही नाम लिखा है. Qi2 को चीटू ही कहते हैं.

Pixelsnap
Pixelsnap
खिचक-खिचक

पिक्सल फोन अपने शानदार कैमरा के लिए जाने जाते हैं. इस बार भी मामला वैसा ही रहेगा. ट्रिपल कैमरा सेटअप में इस बार Pro Res Zoom भी मिलेगा. मतलब बहुत दूर की इमेज भी साफ नजर आएगी. Camera Coach नाम से एक नया फीचर भी मिलेगा जो आपको सुझाव देगा कि भईया फोटो ऐसे खींचो. फेस जरा इधर करना वाला स्टाइल.

Advertisement

AI का आलाप इस बार थोड़ा कम गाया गया है. फिर भी Magic Cue समेत Gemini बाबा मिलने वाले हैं. इनके मैजिक का पता हम जल्दी कर लेंगे. रही बात Pixel 10 Pro Fold की तो हमने अभी उसकी चर्चा ज्यादा नहीं की. काहे से गूगल ने भी ये डिवाइस लॉन्च तो किया मगर दिखाया नहीं. जब दिखा देंगे तब इसे अनफोल्ड करेंगे.

वीडियो: पहले मायावती को ‘मम्मी’ कहा फिर मांगी माफी, गाजियाबाद में पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ FIR दर्ज

Advertisement