देश में त्योहारों का सीजन पिछले हफ्ते से स्टार्ट हो चुका है. रक्षाबंधन से जो शुरुआत हुई है वो दिवाली तक फुल स्पीड में चलेगी. हर हफ्ते त्योहार पर त्योहार आएंगे. इसी के साथ सेल के त्योहार का सीजन भी स्टार्ट हो चुका है. ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों जगह ऑफर्स की बरसात होगी. बताने वाली बात नहीं कि ऐसी हर सेल में सबसे ज्यादा फोकस स्मार्टफोन पर होगा. इतना पढ़ते ही जो आपको लगे कि हम अच्छे फोन की लिस्ट बताने वाले हैं तो नहीं जनाब. वो तो हम आपको लगातार बताते हैं.
फेस्टिवल सेल आने वाली है, इन 5 स्मार्टफोन पर कितना ही डिस्काउंट मिले खरीदना नहीं है!
आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट बताने वाले हैं जो आपको नहीं खरीदने (Android phones you shouldn’t buy) हैं. भूलकर भी नहीं और जानबूझकर भी नहीं. ऑफर्स भले इनके ऊपर कितने मिलें, ये स्मार्टफोन आपके लिए घाटे का सौदा ही होंगे.

आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट बताने वाले हैं जो आपको नहीं खरीदने (Android phones you shouldn’t buy) हैं. भूलकर भी नहीं और जानबूझकर भी नहीं. ऑफर्स भले इनके ऊपर कितने मिलें, ये स्मार्टफोन आपके लिए घाटे का सौदा ही होंगे.
Google Pixel 9आप भले आईफोन के जबरा फैन हों मगर फिर भी ये नाम देखकर आपको हैरानी हुई होगी. गूगल का फोन है. स्टॉक एंड्रॉयड और सात साल का सॉफ्टवेयर अपडेट है. शानदार तस्वीरें इसकी पहचान है. फिर भी हम इसे खरीदने की सलाह नहीं दे रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह Pixel 10 का लॉन्च है जो 21 अगस्त को होने वाला है. Pixel 10 में 5x टेलीफ़ोटो कैमरा मिलेगा जो Pixel 9 में नहीं है.
इसके साथ में गूगल पहली बार इसमें Tensor G5 चिपसेट देने वाला है जो 3nm प्रोग्राम पर बेस्ड है. Qi2 वायरलेस चार्जिंग भी मिलने वाली है. बड़ी बैटरी और फास्ट वायर वाली चार्जिंग भी मिलेगी. कहने का मतलब Pixel 10 सही मायने में एक बड़ा अपग्रेड होगा. इसलिए हमारी आपको सलाह होगी कि Pixel 9 को रहने दीजिए.
साउथ कोरियन कंपनी का सबसे महत्वाकांक्षी फोन जो पूरे 6 महीने के इंतजार के बाद मार्केट में आया. कंपनी ने इसी साल जनवरी में अपने फ्लैग्शिप इवेंट में इसकी झलक दिखाई थी. फोन 5.85mm पतला है. इस फोन को देखकर लगा कि पतले फोन का वक्त आ गया है. फोन में सब अच्छा है, जैसे तगड़ा प्रोसेसर और बढ़िया कैमरा. लेकिन बैटरी तो अभी भी वही पुरानी Li-ion वाली ही है. Galaxy S25 Edge में भी 3,900mAh की बैटरी लगी है. दिनभर तो दूर दोपहर तक भी साथ नहीं देने वाली. फास्ट चार्जिंग भी उतनी फास्ट नहीं. 2 घंटे चाहिए फुल चार्ज के लिए. रहने देते हैं.
स्मार्टफोन की दुनिया से अगर आपका थोड़ा सा भी राब्ता है तो आपको ये नाम देखकर हैरानी नहीं होगी. लंदन बेस्ड कंपनी का पहला फ्लैग्शिप स्मार्टफोन. कीमत थी 79999 रुपये. कंपनी के इस कथित पहले फ्लैग्शिप डिवाइस को बाजार और टेक एक्सपर्ट से बहुत ठंडा रिस्पॉन्स मिला. 80 हजार के फोन के अंदर जो मिल रहा था उसको लेकर कंपनी की खूब छीछालेदर हुई. स्पेशली इसके कमजोर प्रोसेसर को लेकर. मगर फोन लॉन्च हुआ और कंपनी के कुछ जबरा फैन ने उसे खरीदा भी. यही फोन पिछले हफ्ते ऑनलाइन मार्केट में 55 हजार के अल्ले-पल्ले बिकता नजर आया. मतलब कंपनी के फैन बेस के साथ भी अच्छा नहीं हुआ. फोन साल के सबसे बेकार फोन की लिस्ट में अभी टॉप पर है. आप अपनी खरीदारी की लिस्ट में इसे बॉटम में भी मत रखिए.
अच्छा डिजाइन और बढ़िया डिस्प्ले के साथ ये फोन ठीक ऑप्शन लगता है मगर असल में है नहीं. पता नहीं फोन क्यों हल्लु-हल्लु चलता है. कैमरा औसत से भी कमजोर है. धूल और पानी से बचाने वाला कार्यक्रम भी बेकार. इसके बाद कंपनी की सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी. कंपनी इसमें आलसी प्रो मैक्स है. एक तो कंपनी सिर्फ दो साल का अपडेट देने वाली है, वो भी टाइम से कभी नहीं आता. मोटोरोला सॉफ्टवेयर अपडेट में रोला.
नई बोतल में पुरानी नहीं बल्कि बासी शराब है ये फोन. साफ-साफ कहें तो आईफोन 14 को नए कपड़े पहना दिए एप्पल ने. iPhone 16e एक बजट या किफायती आईफ़ोन नहीं है. ये वो आईफ़ोन भी नहीं है जिसका इंतजार इसके पिछली जनरेशन वाले कर रहे थे. मतलब वो यूजर्स जिन्हें छोटे साइज वाला iPhone SE 3 पसंद है. ये आइफ़ोन 17 भी नहीं है. रिफ्रेश रेट अभी भी वही पुराना-बहुत पुराना-बहुत-बहुत पुराना 60 हर्ट्ज़ ही है.
कैमरा भी एक ही मिलेगा जिसमें Sensor-shift OIS नहीं है. बहुत कुछ और भी नहीं है. इसलिए इसे आप अपनी लिस्ट से भी दूर रखिए.
वीडियो: बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर बोले दिग्गज खिलाड़ी, 'मैं मुकेश अंबानी से बात...'