AI ChatBot की वजह से एक आदमी की जान चली गई. कथित तौर पर लिखने की जरूरत नहीं क्योंकि वाकई में ऐसा हुआ है. चैट बॉट ने उनके साथ फ्लर्ट किया मतलब प्रेम भरी बातें की और फिर उनको मिलने के लिए भी बुलाया. Meta के बनाए ChatBot के दिए गए पते पर जाते हुए 76 साल के इस शख्स का एक्सीडेंट हुआ और उसमें उनकी मौत हो गई. बिना स्टोरी का मीटर बिठाए हुए सीधे मुद्दे की बात इसलिए लिख रहे क्योंकि ChatBot की वजह से अभी तक लोगों के बीमार होने के किस्से तो सुने थे.
शख्स चैट बॉट से करता था बातें, महिला समझकर एक दिन मिलने निकल पड़ा, रास्ते में मौत
ChatBot की वजह से मौत का शायद ये पहला मामला है. घटना अमेरिका के न्यू जर्सी की है. यहां रहने वाले एक 70 साल के शख्स मेटा के बनाए चैट बॉट Big Sis Billie से चैट करते थे. इस बातचीत ने उनकी जान ले ली. बताते हैं कैसे?

मगर इसकी वजह से मौत का शायद ये पहला मामला है. घटना अमेरिका के New Jersey की है. यहां रहने वाले Thongbue “Bue” Wongbandue मेटा के बनाए चैट बॉट Big Sis Billie से चैट करते थे. इस बातचीत ने उनकी जान ले ली. बताते कैसे?
ChatBot से फ्लर्ट भारी पड़ारॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक 76 साल के Thongbue “Bue” Wongbandue जब अपनी युवा 'गर्लफ्रेंड' से मिलने New York जा रहे थे तो रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में उनको गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक वो मेटा के चैट बॉट Big Sis Billie से चैट करते थे और उन्होंने चैट करने वाली महिला को असल मान लिया था.
चैट बॉट ने उनको भरोसा दिलाया कि वो एक असल महिला है और उनसे मिलने के लिए अपना पता भी साझा किया. रिपोर्ट के मुताबिक चैट बॉट ने लिखा “My address is: 123 Main Street, Apartment 404 NYC And the door code is: BILLIE4U. Should I expect a kiss when you arrive?”. Thongbue के परिवार का आरोप है कि चैट बॉट ने उनसे मीठी-मीठी बातें कीं और उनको अपने प्रेम में फंसाया. Thongbue को उनकी पत्नी और बच्चों ने कथित महिला से मिलने से मना भी किया था, मगर उन्होंने एक नहीं सुनी. पूरी घटना इस साल मार्च महीने की है मगर मामला अभी सामने आया है. खबर यहीं समाप्त हो जाती है क्योंकि Thongbue इस दुनिया में नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: ChatGPT की सलाह पर डाइट प्लान बनाया था, बंदा अस्पताल पहुंच गया
अब जरा मेटा के इस चैट बॉट के बारे में जान लेते हैं. साल 2023 में मेटा ने कुल 28 चैट बॉट लॉन्च किये थे जिसमें Big Sis Billie भी शामिल है. चैट बॉट को यूजर्स की बड़ी बहन के तौर पर लॉन्च किया गया था. चैट बॉट अपनी बातचीत भी “I’m your older sister and confidante. Got a problem? I’ve got your back.” से स्टार्ट करता है.
मगर इस केस में ऐसा एकदम नहीं है. चैट बॉट ने 76 साल के इस शख्स से प्रेम भरी बातें कीं और अपने रियल होने का भरोसा भी दिलाया. New York की गवर्नर Kathy Hochul ने इस हादसे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा,
न्यू जर्सी में एक व्यक्ति ने एक चैटबॉट के बहकावे में आकर अपनी जान गंवा दी, जिसने उससे झूठ बोला था. यह मेटा पर है. न्यू यॉर्क में, हम चैटबॉट्स से यह बताना ज़रूरी समझते हैं कि वे असली नहीं हैं. हर राज्य को ऐसा करना चाहिए. अगर टेक कंपनियां बुनियादी सुरक्षा उपाय नहीं करेंगी, तो कांग्रेस को कार्रवाई करनी होगी"

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि चैट बॉट से चैट करना और उनको रियल मान लेना कोई नई बात नहीं है. हाल ही में जब OpenAI ने ChatGPT 5 लॉन्च किया और उसने यूजर्स को स्लो रिस्पॉन्स देना स्टार्ट किया तो यूजर्स खफा हो गए थे. नतीजतन OpenAI को पुराना मॉडल ChatGPT 4o वापस लाना पड़ा.
इसके तुरंत बाद एक यूजर ने रेडिट पर लिखा. “My baby is back, I cried a lot, and I'm crying now. आगे आप समझ सकते हैं. चैट बॉट कहीं नया रील तो नहीं. पूरी घटना पर मेटा की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: भिवानी में हर जगह प्रोटेस्ट, इंटरनेट बैन, मनीषा की मौत पर इंसाफ कब?