The Lallantop

बीच रास्ते खत्म हो गया पेट्रोल तो फिक्र मत करिए, इस जुगाड़ से खुद आप तक पहुंचेगा

राह चलते गाड़ी का फ्यूल खत्म हो गया और धक्का लगाना पड़ रहा या फिर किसी से मदद मांगनी पड़ रही है. परेशान होने की जरूरत नहीं. बस एक फोन घुमाने की देर है और कुछ ही देर में पेट्रोल आपके पास पहुंच जाएगा और एक्स्ट्रा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

Advertisement
post-main-image
एक फोन कॉल में फ्यूल का जुगाड़. (तस्वीर:पिक्सेल)

हमारे एक दोस्त हैं. एक नंबर के आलसी और लापरवाह. इसके पहले आपको लगे कि ऐसे कैसे बोल रहे, तो जान लीजिए हमारे लंगोटिया यार हैं, सो इतना बोलने की आजादी है हमें. खैर, हमारी दोस्ती यारी के किस्से फिर कभी. पहले आज उनके आलस का वो किस्सा, जिसकी वजह से एक काम की सुविधा का पता चला. हुआ यूं कि दोस्त अपने आलस के चलते अपनी गाड़ी में फ्यूल डलवाना भूल गए. ऐसा उनके साथ कई बार होता है, लेकिन हर बार राह चलते किसी के हेल्प लेकर बच निकलते. इस बार किस्मत निकल गई कॉफी पीने. कोई नहीं मिला तो हमें फोन घुमाए.

Advertisement

बोले यार, इधर खड़ा हूं और कोई दिख ही नहीं रहा. तुस्सी आ जाओ प्लीज. हमने कहां बिल्कुल नहीं आ रहे. अब तुम गाड़ी वहीं खड़ी रहने दो और पैदल जाओ पेट्रोल पंप. हमने मना कर दिया, लेकिन मन माना नहीं. आखिर है तो दोस्त. तब हमने उनको बोला, एक नंबर देते हैं. इस पर फोन घुमाओ और देखो कमाल. दोस्त फोन घुमाये और थोड़ी देर में उनके पास पेट्रोल पहुंच गया.

सबसे अच्छी बात इसके लिए उनको एक धेला भी एक्स्ट्रा खर्च नहीं करना पड़ा. आपको लगेगा ऐसा कौन सा नंबर है! तो जनाब नंबर है इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) का. दरअसल, IOC की एक सर्विस है Fuel@doorstep या Fuel@call. इस पर कॉल करने की देर है और कुछ ही देर में IOC के कर्मचारी आपके पास फ्यूल लेकर आ जाएंगे. नंबर है 1800 2090 247.

Advertisement

इस नंबर पर फोन घुमाते ही आपको अपनी लोकेशन से जुड़ी जानकारी साझा करनी होगी. वैसे IOC ने बाकायदा इसके लिए वेबसाइट और ऐप भी डेवलप किया है. लेकिन ऐप के माध्यम से आप कमर्शियल इस्तेमाल के लिए ही फ्यूल ऑर्डर कर सकते हैं. जैसे जनरेटर या फिर फैक्ट्री के लिए. ऐप पर डिजिटल पेमेंट के तकरीबन सारे ऑप्शन भी मिल जाते हैं. और लोकेशन शेयर करने का भी झंझट भी नहीं. जियो टैग जिन्दाबाद.

अब क्या. अपना फ्यूल खत्म, मतलब स्टोरी खत्म. आप भी नंबर सेव कल्लो और दोस्तों को भी बता दो.

गाड़ी को धक्का लगाने का टेंशन खत्म! 

Advertisement

Advertisement