देश की सबसे कमाऊ एनिमेटेड फिल्म Mahavatar Narsimha की आज तूती बोल रही है. मगर जब डायरेक्टर Ashwin Kumar इसे बनाने का आइडिया लेकर इन्वेस्टर्स के पास गए, तब कोई इसमें पैसा लगाने को तैयार नहीं था. ज़्यादातर लोगों ने एनिमेशन फिल्म को कार्टून फिल्म समझकर कन्नी काट ली. दो-तीन साल तक हर जगह से उन्हें ना ही सुनने को मिला. मगर अश्विन कुमार हर हाल में ये फिल्म बनाना चाहते थे. इसे बनाने के लिए उन्होंने कितने पापड़ बेले, कितना कुछ दांव पर लगाया, ये उन्होंने तेलुगु फिल्मनगर से बातचीत में बताया. उन्होंने कहा,
अपना घर और पत्नी के गहने गिरवी रखकर बनाई 'महावतार नरसिम्हा'- अश्विन कुमार
'महावतार नरसिम्हा' को कार्टून फिल्म समझकर कोई इन्वेस्टर इसमें पैसा नहीं लगा रहा था. रिश्तेदारों से उधार लेकर टीम को सैलरी दी.

“उस दौरान मैं कई लोगों के पास स्पॉन्सरशिप के लिए गया. और कई लोगों से ना सुनी. मगर मुझे ये फिल्म बनानी ही थी. हमें इस पौराणिक कथा और इसे प्रस्तुत करने के तरीके पर भरोसा था.”
अश्विन कुमार ने बताया कि लोग उनकी एनिमेशन फिल्म को बच्चों की कार्टून फिल्म समझ रहे थे. जबकि वो बताना चाहते थे कि एनिमेशन सिर्फ बच्चों के लिए नहीं है. दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा,
“कोविड के बाद हमने अपनी सारी जमा-पूंजी फिल्म की तैयारी में लगा दी. स्टूडियो में कुछ लोगों को लगने लगा कि मैंने शायद कोई बड़ा सपना देख लिया है. ऐसा सपना जो हैसियत के बाहर का है. उनका विश्वास हिलने लगा. कुछ महत्वपूर्ण लोगों ने अचानक जॉब छोड़ दिया. नए लोगों को लेकर दोबारा सब कुछ ज़ीरो से शुरू किया.”
प्रोजेक्ट पर तो काम चल रहा था, मगर टीम को सैलरी देना मुश्किल हो रहा था. इस बारे में अश्विन कुमार ने कहा,
“कहीं से पैसे नहीं मिले, तो घर गिरवी रखा. पत्नी के गहने गिरवी रखे. क्योंकि सबको सैलरी देनी थी. माता- पिता, सास-ससुर से भी उधार लिया. उन्होंने मेरे पागलपन पर विश्वास किया और मेरी मदद की. मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात थी.”
अश्विन कुमार ने बताया कि टीम ही नहीं, खुद उनका हौसला भी कई बार कमज़ोर हुआ. वो कहते हैं,
“कई बार ऐसा हुआ कि मेहनत के बाद भी अच्छे नतीजे नहीं आ रहे थे. बहुत सारा समय और पैसा लगने के बाद मन में कई बार ख़याल आया कि अब छोड़ देते हैं. लेकिन हमारे विश्वास ने हमें टूटने नहीं दिया. जब भी कोई परेशानी आई, ईश्वर ने रास्ता दिखाया और सही लोग जुड़ते गए. मेरी पत्नी शिल्पा मेरे साथ मेरी शक्ति बनकर रहीं.”
25 जुलाई को रिलीज हुई ‘महावतार नरसिम्हा’ ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. मगर उसके बाद इसने रुकने का नाम ही नहीं लिया. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के आंकड़े कहते हैं कि रिलीज़ के तीसरे वीकेंड पर भी इसने 51.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 'महावतार नरसिम्हा' ने वर्ल्डवाइड 210 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसके आसपास भी कोई भारतीय एनिमेशन फिल्म नहीं पहुंच पाई थी. यहां तक पहुंचने के दौरान ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 'स्पाइडरमैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' (2023), 'इनक्रेडिबल्स 2' (2018) और ‘हनुमान’ (2005) जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया.
वीडियो: बॉक्स ऑफिस पर महावतार नरसिम्हा ने कई फिल्मों की हालत खराब कर दी