The Lallantop

'कुली' देखने के लिए सिंगापुर की कंपनी ने एम्प्लॉई़ज़ को दी छुट्टी, साथ में फ्री टिकट और नाश्ता भी

कंपनी ने सिनेमाघर में रिफ्रेशमेंट के खर्च के लिए 30 सिंगापुरी डॉलर अलग से देने का ऐलान भी किया है.

Advertisement
post-main-image
'कुली' का क्रेज़ देखते हुए सिंगापुर की एक कंपनी ने फिल्म देखने के लिए छुट्टी दे दी है.

Rajinikanth की Coolie के लिए Singapore की एक कंपनी ने पेड हॉलीडे की ऐलान किया है. Alia Bhatt कॉलेज कैम्पस पर बेस्ड कौन सी फिल्म बनाने जा रही हैं? Mukesh Khanna ने Ramayana और Ranbir Kapoor के बारे में क्या कह दिया? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

Advertisement

# 'कुली' देखने के लिए एम्प्लॉइज़ को मिला पेड हॉलीडे

'कुली' का क्रेज़ देखते हुए मदुरै की एक एक्वा कंपनी ने एम्प्लॉईज़ को 14 अगस्त को छुट्टी और फिल्म के टिकट दिए हैं. चेन्नई और बेंगलुरु सहित, जहां भी इसकी ब्रांचेज़ हैं, वहां 14 अगस्त को छुट्टी रहेगी. हाल ही में सिंगापुर की एक कंपनी ने भी अपने तमिल कर्मचारियों के लिए पेड हॉलीडे का ऐलान किया है. यही नहीं, कंपनी ने एम्प्लॉईज़ को फर्स्ट डे फर्स्ट शो के फ्री टिकट और रिफ्रेशमेंट्स के लिए 30 सिंगापुरी डॉलर देने घोषणा भी की है.

Advertisement

# 'पाइरेट्स' फ्रैंचाइज़ में वापसी करेंगे जॉनी डेप?

'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फ्रैंचाइज़ की छठी फिल्म बनने वाली है. एंटरटेनमेंट वीकली से बातचीत में प्रोड्यूसर जेरी ब्रूकहाइमर ने कहा कि इस बारे में जॉनी डेप से उनकी बात हो चुकी है. अगर उन्हें स्क्रिप्ट सही लगी, तो वो 'पायरेट्स 6' में वापसी करेंगे. इस सीरीज़ की आखिरी फिल्म 2017 में आई थी.

# “रणबीर कपूर राम के पात्र में नहीं जंचेंगे”

Advertisement

एक्टर मुकेश खन्ना एक बार फिर चर्चा में हैं. गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने रणबीर कपूर और 'रामायण' के बारे में अपना नज़रिया रखा. उन्होंने कहा,

“मुझे नहीं पता कि रणबीर कपूर मर्यादा पुरुषोत्तम राम के पात्र में जंचेंगे या नहीं. वो अच्छे एक्टर हैं, मगर उनके साथ एक इमेज जुड़ी हुई है और वो 'एनिमल' की है. हालांकि मुझे इसमें कोई आपत्त‍ि नहीं है.”

# 15 अगस्त से शुरू होगी ऑस्कर की एप्लिकेशन प्रोसेस

98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री की एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू होने की डेट आ गई है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) 15 अगस्त से 10 सितंबर शाम 6 बजे तक मिली एंट्रीज़ स्वीकार करेगी. इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में आने वाली इन फिल्मों को ज्यूरी कई कसौटियों पर परखेगी. भारत से कौन सी फिल्म ऑस्कर में जाएगी, इसकी घोषणा 28 सितंबर को की जाएगी.

# कॉलेज कैम्पस बेस्ड फिल्म बनाएंगी आलिया भट्ट

एमेज़ॉन प्राइम वीडियो के साथ मिलकर आलिया भट्ट एक फिल्म प्रोड्यूस करने जा रही हैं. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक ये कॉलेज कैम्पस की कहानी होगी. स्टोरीलाइन रणबीर की 'वेक अप सिड' से मिलती-जुलती बताई जा रही है. मगर इसमें कहानी लड़की के नज़रिए से कही जाएगी. 'ब्रह्मास्त्र' में अयान मुखर्जी को अस‍िस्ट कर चुकीं स्रीति मुखर्जी इस फिल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगी. इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी.

# मेकर्स ने रिलीज़ किया 'बाग़ी 4' का कैरेक्टर पोस्टर

'बागी 4' के टीज़र के बाद अब मेकर्स ने फिल्म के कैरेक्टर्स के पोस्टर रिलीज़ किए हैं. इनमें टाइगर श्रॉफ़ और संजय दत्त का लुक काफी इंटेंस नज़र आ रहा है. सोनम बाजवा और हरनाज़ संधु का लुक भी रिवील किया गया है. ए. हर्षा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: रणबीर कपूर की 'रामायण' पर नमित मल्होत्रा 12000 करोड़ लगाने को तैयार

Advertisement