The Lallantop

डेटिंग ऐप पर लड़की मिली, रेस्त्रां बुलाया, लंबा बिल बना...फिर जो हुआ, ये चस्का भूल जाओगे!

ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स जैसे Tinder और Bumble पर फर्जी प्रोफ़ाइल बनाकर आजकल एक अनोखे तरीके की ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. इस किस्म की ठगी में कोई बैंक अकाउंट नहीं लूटा जाता और किसी किस्म की ब्लैकमेलिंग भी नहीं की जाती. बस खाने का लंबा बिल बनवाया जाता है.

post-main-image
डेटिंग ऐप्स पर स्कैम (तस्वीर:पिक्सेल)

अपराध किसी भी किस्म का हो वो अपराध ही होता है. लेकिन क्या कोई अपराध जहीन किस्म का हो सकता है? अंग्रेजीदा होकर कहें तो क्या कोई अपराध  Sophisticated किस्म का हो सकता है? माने कि कोई चोरी-चकारी नहीं, कोई खून-खराबा नहीं, कोई अकाउंट खाली करने वाला स्कैम भी नहीं. फिर भी अपराध हुआ. बिना किसी हो हल्ले के कई लोगों को खाने के नाम पर चूना लगाया गया. सस्पेंस को अल्प विराम देते हैं और मुद्दे पर आते हैं. हम आज बात करने वाले हैं ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स से होने वाले एक अनोखे अपराध की, जो आजकल खूब नजर आ रहा.

ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स जैसे Tinder और Bumble पर फर्जी प्रोफ़ाइल बनाकर आजकल एक अनोखे तरीके की ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. इस किस्म की ठगी में कोई बैंक अकाउंट नहीं लूटा जाता और किसी किस्म की ब्लैकमेलिंग भी नहीं की जाती. बस खाने का लंबा बिल बनवाया जाता है.

डेटिंग ऐप्स पर नए किस्म का प्रेम और इश्क

डेटिंग ऐप्स की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. विशेषकर इंटरनेट की आसान उपलब्धता ने इनका एक्सेस दूर-दराज के छोटे शहरों तक पहुंचा दिया है. पार्टनर की तलाश में लोग इन ऐप्स पर खिंचे चले आते हैं. ऐसे ऐप्स पर कई किस्म के अपराध भी खूब होते हैं. दो जो सबसे ज्यादा चलन में हैं. पहला, किसी से उनकी निजी तस्वीरें या वीडियो हासिल करना और फिर उनको ब्लैकमेल करना. दूसरा 'न्यूड' वीडियो कॉलिंग के जरिए स्क्रीन रिकॉर्ड करना और फिर पैसा वसूली. ये तो जाने-पहचाने अपराध हैं. लेकिन अब तीसरा आया है.

होता ये है कि पहले तो डेटिंग ऐप्स पर आपकी प्रोफ़ाइल किसी से मैच होती है. इसके बाद दूसरी तरफ से कोई लड़का या लड़की आपसे खूब बातें करता है. डेटिंग जब परवान चढ़ती है तो सामने वाले की तरफ से मिलने की बात होती है. लोग मिलने के लिए तैयार हो जाते हैं. मीटिंग की डेट फिक्स होती है. लेकिन किस रेस्टोरेंट में मिलेंगे, वो आप नहीं बल्कि सामने वाला तय करता है.

तारीख और समय फिक्स होता है लोग रेस्टोरेंट पहुंच जाते हैं. यहां स्टार्ट होता है असल खेला. सामने वाला आया नहीं है. लेकिन उसका फोन आता है. अरे मैं ट्रेफिक में फंस गया/गई. तुम बस थोड़ा इंतजार करो. एक काम करो ऑर्डर कर लो कुछ.

अरे वो फलां वाला शेक या पास्ता ऑर्डर कर लो. और हां पैसे मत देना. हम आधा-आधा करेंगे या फिर मैं ही दूंगा/दूंगी. आपको अभी तक सब नॉर्मल लग रहा होगा. लेकिन यही वो जहीन किस्म की लूट है. बड़े तरीके से आपको दुनिया भर की महंगी डिशेश ऑर्डर करने के लिए बोला जाता है. रेस्टोरेंट आने में देरी के तमाम बहाने बनाए जाते हैं. जब लंबा ऑर्डर बन जाता है तो फिर कहा जाता है कि सॉरी दूर के मामा के चाचा के भाई के फूफा गुजर गए. मैं नहीं  आ सकता/सकती. कई बार तो किसी भी बहाने से लड़ाई करके खेल किया जाता है.

आप समझे....

बिल आपको भरना है. इस पूरे खेल में रेस्टोरेंट मालिक भी शामिल है. रही बात फर्जी प्रोफ़ाइल की तो वो रेस्टोरेंट के कर्मचारी से लेकर कोई भी बना लेता है. कुछ दिन पहले दिल्ली के एक व्यक्ति को ऐसे ही 15 हजार का बिल भरना पड़ा. उन्होंने अपनी पीड़ा रेडिट पर जाहिर की थी. सोशल मीडिया पर ऐसे कितने ही पोस्ट वायरल हैं, जहां लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए.

रेडिट पोस्ट

अब आपने क्या करना है. सिर्फ सावधानी. डेटिंग कीजिए लेकिन सब देखभाल कर 

वीडियो: दुनियादारी: टिंडर डेटिंग के नाम पर हुआ ये फ़्रॉड सबके लिए चेतावनी की तरह है