पंजाब के फिरोजपुर जिले में पाकिस्तानी ड्रोन से घायल हुई महिला सुखविंदर कौर की इलाज के दौरान मौत हो गई. बीती 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना का एक ड्रोन उनके घर पर गिरा था. ड्रोन में विस्फोटक होने से सुखविंदर कौर के घर में आग लग गई थी. उनके परिवार के तीन लोग इस आग में झुलस गए थे. इसके बाद से उनका इलाज लुधियाना मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. महिला के पति और बेटे की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
पाकिस्तानी ड्रोन हमले में झुलसीं सुखविंदर कौर ने दम तोड़ दिया, पति और बेटे की हालत गंभीर
घटना 8 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे हुई. फिरोजपुर के खाई फेमे गांव में रहने वाली सुखविंदर कौर के घर पर पाकिस्तानी ड्रोन गिरा. ड्रोन में लगे विस्फोटक से घर में खड़ी कार के फ्यूल टैंक में आग लग गई. इसमें 50 साल की सुखविंदर समेत उनके पति लखविंदर सिंह (55) और बेटा मोनू सिंह (24) बुरी तरह जल गए.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 8 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे हुई. फिरोजपुर के खाई फेमे गांव में रहने वाली सुखविंदर कौर के घर पर पाकिस्तानी ड्रोन गिरा. ड्रोन में लगे विस्फोटक से घर में खड़ी कार के फ्यूल टैंक में आग लग गई. इसमें 50 साल की सुखविंदर समेत उनके पति लखविंदर सिंह (55) और बेटा मोनू सिंह (24) बुरी तरह जल गए.
फिरोजपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता अनुमीत हीरा सोढ़ी ने बताया, "सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) में उनकी मौत हो गई. उनका पार्थिव शरीर दोपहर में गांव लाया जाएगा. यह शर्म की बात है कि मुख्यमंत्री के पास अस्पताल में पीड़ितों को देखने का समय नहीं था. हम परिवार के साथ खड़े हैं."
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है. सुखविंदर कौर के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है. सीएम ने कहा, "हमारी सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और हरसंभव सहायता दी जाएगी."
इसके अलावा राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने भी पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है.
बता दें कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान की ओर से भारत के सीमाई इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए थे. इन हमलों में कई इलाकों को निशाना बनाया गया, जिनमें पंजाब भी शामिल था. चार दिन तक चले इस तनाव के बीच शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी सहमति के बाद सीजफायर हुआ था.
वीडियो: गलती से बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान गए BSF जवान की गर्भवती पत्नी ने PM मोदी से क्या मांग लिया?