आपके और मेरे बोलने या लिखने से कुछ नहीं होने वाला. उसे वही करना है जो वो करता है. 18 साल में कुछ नहीं बदला तो अब क्या नया होगा. बात सितंबर तक जाएगी ही सही. सब कुछ तभी पता चलेगा कि कंपनी हवा में उड़ेगी या जमीन पर रहेगी. हम बात कर रहे हैं नए iPhone की जो रिवायत के मुताबिक सितंबर के महीने में ही लॉन्च होगा. मगर रिवायत के मुताबिक पिछले साल से ही नए मॉडल को लेकर कयासों का बाजार गर्म है. मसलन iPhone 17 बहुत पतला होगा. Apple इसका एक नया मॉडल iPhone 17 Air भी निकालेगी.
iPhone 17 सीरीज से पूरी होगी क्या ये बड़ी डिमांड, या फिर मिलेगा वादों का झुनझुना
iPhone 17 को लेकर कयासों की इस कयावद को थोड़ा विराम देते हैं. पता करते हैं कि वाकई Apple अंकल इस साल क्या करने वाले हैं. iPhone 17 बाकी कंपनियों के लिए खतरा बनेगा या फिर पिछले साल जैसे वादों का झुनझुना बजाएगा.

हमें लगा कयासों की इस कवायद को थोड़ा विराम देते हैं. पता करते हैं कि वाकई एप्पल अंकल इस साल क्या करने वाले हैं. iPhone 17 बाकी कंपनियों के लिए खतरा बनेगा या फिर पिछले साल जैसे वादों का झुनझुना बजाएगा.
मॉडल का चौकाइतना तो पता चल गया है कि टेक जगत की सबसे बड़ी कंपनी iPhone 17 के चार मॉडल लॉन्च करने वाली है. iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के साथ नया बच्चा iPhone 17 Air भी लॉन्च होगा. मार्केट में एक्सपर्ट ने भी इसके बारे में बताया है और साथ ही कई डमी मॉडल भी हवा में नजर आ रहे हैं. अगर वाकई ऐसा हुआ तो फिर डायलॉग लिखने में थोड़ी दिक्कत आएगी. माने फलां चीज प्रो मैक्स के बाद अब कुछ और सोचना होगा. पहले तीन मॉडल का तिया-पांचा तो मोटा-माटी हमें पता है इसलिए iPhone 17 Air की बात करते हैं.
नाम से ही समझ आ रहा है कि ये एक बेहद पतला फोन होगा, सिर्फ 5.5mm. इसकी स्क्रीन भी छोटी होगी. खबरों के मुताबिक 6.6-inch का ये डिवाइस आईफोन के प्रो और मैक्स मॉडल्स के बीच झूलता नजर आ सकता है. कंपनी iPhone 17 Air लॉन्च करेगी, इस बात को बल मिलता है उसके कट्टर दोस्त सैमसंग के S25 Edge मॉडल से. कंपनी इसकी झलक इस साल जनवरी में दिखा चुकी है. जल्द ही लॉन्च भी करेगी. ऐसे में iPhone 17 Air सिर्फ कयास नहीं लगता.
iPhone की EMI के साथ अब महीना 2000 और देना होगा, वो भी Apple Intelligence के नाम पर
एप्पल ऐसा करेगी, ऐसा लिखना भी 2025 में समझ नहीं आता. एंड्रॉयड के सस्ते से सस्ते मॉडल में भी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है लेकिन आईफोन जिद्दी बच्चा बना हुआ है. अभी भी बेस और प्लस मॉडल 60 हर्ट्ज के साथ आते हैं. कहने का मतलब एप्पल को अपने हर मॉडल के साथ 120 हर्ट्ज का डिस्प्ले देना ही चाहिए. गुजरे सालों में बहुत छिछालेदर हो चुकी है. अब तो आईफोन के पक्के वाले फैंस भी इसकी मांग जोरों से कर रहे हैं.
आईफोन 15, 14, 13, 12 वाले अपना मोबाइल चूम लेंगे, ऐसा है iPhone 16!
Apple का अपना 5G मॉडमये तो पक्का होने वाला है क्योंकि कंपनी काफी पहले से ही इसका प्लान करके चल रही है. कंपनी Qualcomm को हटाकर खुद का बनाया हुआ 5G मॉडम आईफोन में फिट करने वाली है. हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 16e में यही मॉडम लगा है जो 4Gbps की डाउनलोड स्पीड ऑफर कर सकता है. देखना बस इतना होगा कि यही मॉडल मिलेगा या फिर कंपनी कोई नया अपग्रेड देने वाली है.
डिजाइन एलीमेंटमार्केट में जितने भी iPhone 17 के मॉडल तैर रहे हैं, उसमें डिजाइन में बदलाव साफ दिखता है. बैक पैनल पर कैमरा प्लेट जैसा कुछ नजर आ रहा है. कुछ तो गूगल पिक्सल के जैसा. वैसे भी डिजाइन बदले अरसा हो गया. कब तक कैमरे को इधर से उधर सरका कर काम चलेगा. इस बार सारे घर के बदल डालो वाला काम करना ही पड़ेगा.
इसके साथ A19 चिप, Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.3 भी नए मॉडल का हिस्सा होंगे. आपको लग रहा होगा कि हमने Apple Intelligence की बात नहीं की. वो जब ढंग से आ जाएगा तभी उसके बारे में बतिया लेंगे. अभी 'एयरबाजी' (बोले तो 'हवाबाजी') कर लेते हैं.
वीडियो: खर्चा-पानी: भारत में iPhone की कितनी फैक्ट्री शुरू हो चुकी हैं?