चिप्स के पैकेट में हवा का जो कारण आपको पता है, वो आधा सच है
वैसे तो कई थ्योरीज़ चलती हैं मार्केट में लेकिन असली वाला मामला पता है क्या आपको?
Advertisement
चिप्स या किसी भी तरह के स्नैक्स पॉलीथीन में आते हैं. तो एक थ्योरी कहती है कि चिप्स को टूटने से बचाने के लिए पैकेट में हवा भर दी जाती है. आलू या किसी भी चीज़ के चिप्स नाज़ुक होते हैं. अगर पैकेट में हवा नहीं होगी, तो चिप्स हाथ लगने से या आपस में टकराने से टूट जाएंगे. अब ज़ाहिर सी बात है कि आप पैसे चिप्स के लिए देते हैं, उसके पाउडर के लिए तो आप पैसे देंगे नहीं. चिप्स बेचने वाली कंपनी Pringles के बारे में ये कहा जाता है कि टूटने वाली प्रॉब्लम की वजह से ही उन्होंने पैकेट के बजाय कैन में चिप्स बेचने शुरू कर दिए. पैकेट के मुकाबले कैन में चिप्स कम टूटते हैं. ये कुछ थ्योरीज़ हैं, जो हमने खुद क्रिएट की हैं, अपनी सहूलियतानुसार. असल में क्या थ्योरी है. कौन सी हवा होती है? और क्यों होती है? वो हम इस वीडियो में बताएंगे.
Advertisement
Advertisement