हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के लंबे करियर में कई रिकॉर्ड्स, मैच जिताने वाले स्पैल के अलावा कई विवाद भी रहे. हरभजन सिंह को लगता है कि वह IPL में श्रीसंत (Sreesanth) के साथ हुए थप्पड़ कांड को हमेशा के लिए हटा देना चाहेंगे. उन्होंने पूर्व भारतीय स्पिनर अश्विन के शो पर बताया कि उन्हें उस घटना का बहुत अफसोस है. सालों बाद श्रीसंत की बेटी उनसे जो कहा वो सुनकर ये गेंदबाज और ज्यादा गिल्ट में चला गया था. हरभजन सिंह अश्विन के शो 'द कुट्टी स्टोरीज विद एश' में पहुंचे थे. अश्विन ने उनसे यहां सवाल किया कि अगर उन्हें जिंदगी DRS लेने का मौका मिले तो वो रिव्यू करके किस फैसले को पलट देना चाहेंगे. देखें वीडियो.
हरभजन सिंह ने श्रीसंत की बेटी से मुलाकात का किस्सा सुनाया
हरभजन सिंह ने IPL 2008 के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ मारा था. हरभजन ने बताया कि 200 बार माफी मांगने के बावजूद भी उन्हें लगता है कि वो पूरी तरह गलत थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement