The Lallantop

'शुभमन गिल पर निर्भर नहीं टीम इंडिया की बल्लेबाजी', संजय मांजरेकर ने ऐसा क्यों कह दिया?

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला लॉर्ड्स टेस्ट में शांत रहा था. उन्होंने पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए. इसके बावजूद वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

Advertisement
post-main-image
लॉर्ड्स टेस्ट में शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला था. (Photo-PTI)

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिलहाल 1-2 से पिछड़ रही है. सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा और अगर भारत को ये सीरीज जीतनी है तो उसे ये मुकाबला जीतना होगा. भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर मैनचेस्टर में अधिक दबाव होगा क्योंकि वो लॉर्ड्स टेस्ट में बल्ले से कमाल नहीं कर सके थे. हालांकि दिग्गज बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को लगता है कि टीम इंडिया बल्लेबाजी में गिल पर निर्भर नहीं है.

Advertisement
गिल पर निर्भर नहीं भारत की बल्लेबाजी

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर को लगता है कि गिल का प्रदर्शन करना टीम के लिए अहम है लेकिन भारत उनके योगदान के बिना भी मैच जीत सकता है. मांजरेकर ने जियो हॉटस्टार से कहा,

उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है, लेकिन भारत इस बात पर भी विचार करेगा कि लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गिल ने बल्ले से कोई योगदान नहीं दिया. इसके बावजूद, भारत का बल्लेबाजी क्रम इंग्लैंड को चुनौती देने में कामयाब रहा. तो, यह एक अच्छी बात है कि हम पूरी तरह से गिल पर निर्भर नहीं हैं.

Advertisement

गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था. हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर भी वो केवल 22 ही रन बना पाए. मांजरेक के मुताबिक मैनचेस्टर टेस्ट से पहले मिले ब्रेक में गिल अपनी कामजोरियों पर बात करेंगे. उन्होंने कहा,

मेरा मानना है कि उनमें अपनी फॉर्म को आगे भी जारी रखने की क्षमता है. इस ब्रेक के दौरान, शायद कुछ आत्ममंथन और दोस्तों और पिता के साथ हालिया विवाद के बारे में बातचीत करके खुद को बेहतर करें.

शुभमन गिल को कई चीजों पर काम करने की जरूरत

मांजरेकर ने शुभमन गिल को सलाह देते हुए कहा,

Advertisement

उन्हें बस अपनी कप्तानी, फील्डिंग, रणनीति और बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत है. अगर वह ऐसा करते हैं, तो मेरा मानना है कि रन बनाने वाली मशीन, फिर से ओल्ड ट्रैफर्ड में फिर से दौड़ने लगेगी.

यह भी पढ़ें - 'हर फॉर्मेट में टीम का अलग कोच हो', गंभीर को लेकर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दे दिया 

गिल की कप्तानी को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्रेग चैपल ने भी बयान दिया. उन्होंने कहना है कि शुभमन गिल की अग्नि परीक्षा तो अब शुरू होने वाली है. चैपल ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैच टेस्ट कप्तान के रूप में गिल की दिशा तय करेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है.

वीडियो: 'उम्र से ज्यादा समझदार...', शुभमन गिल की कप्तानी पर क्या-क्या बोल गए केन विलियमसन?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement