क्या है मानव विकास सूचकांक जिससे भारत का विकास नापा गया है!
विकास के मामले में भारत कौनसे नंबर पर है?
Advertisement
हर साल एक नहीं, कई तरह की रैंकिंग निकलती हैं. उन रैंकिंग्स में विश्व के सभी देशों को क्रमबद्ध तरीके से रखा जाता है. इन रिपोर्ट्स को, रैंकिंग को, सूचकांक या इंडेक्स को अलग-अलग एजेंसियां निकालती हैं. और इन सूचियों से पता चलता है कि कोई देश अलग-अलग क्षेत्रों में कैसा परफॉर्म कर रहा है. HDI भी ऐसा ही सूचकांक है. वीडियो में HDI के बारे में विस्तार से जानिए.
Advertisement
Advertisement