भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन फ्रैक्चर के साथ बल्लेबाजी करने उतरे. उन्हें दर्द में सीढ़ियों से उतरता देख पूरा स्टेडियम खड़े होकर तालियां बजाने लगे. हालांकि मैदान के लेजेंड्स लाउंज में बैठे लोगों को लगा कि पंत अपनी इंजरी का फायदा उठा रहे हैं. वो उतने दर्द में नहीं थे, जितना की दिखा रहे थे. इस बात का खुलासा किया है इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डेविड लॉयड (David Lyod) ने.
'इंजरी का फायदा उठा रहे...' इंग्लैंड के दिग्गज ने पंत पर बड़ा आरोप लगा दिया
पंत इंजरी के बावजूद बैटिंग करने उतरे. इस दौरान वो काफी धीरे-धीरे चलते हुए क्रीज पर पहुंचे. इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज डेविड लॉयड ने ऋषभ पंत पर बड़ा आरोप लगा दिया.

लॉयड मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन स्टेडियम में मौजूद थे. उन्होंने इसके बाद talkSPORT Cricket पर बताया कि उन्होंने भी इंजरी में मैच खेला और ऐसा करना बिलकुल आसान नहीं होता. उन्होंने कहा,
मुझे कभी पैर में चोट की समस्या नहीं हुई, जो कि ऋषभ पंत को है. एंडी रॉबर्ट्स के खिलाफ मेरा हाथ टूट गया था और मेरे गाल की हड्डी टूट गई थी. मैं इसके बाद बल्लेबाजी नहीं कर सका, हालांकि मुझे लगता है कि जब मेरी उंगली टूटी थी, तब मैंने खेलना जारी रखा था.
लॉयड ने कहा कि लेजेंड्स लाउंज में लोगों को ऐसा लग रहा था कि पंत दर्द में तो हैं. लेकिन उतने दर्द में भी नहीं हैं, जितना वो दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा,
पंत दर्द में दिख रहे थे, हालांकि, उनका मैदान पर आना बहुत ही बहादुरी भरा कदम था. नॉर्थ के खिलाड़ी, ऐसे होते हैं. लेकिन मैं आज उस लेजेंड्स लाउंज में था, और वहां एक आम सहमति यह थी कि 'वह इस चोट का फायदा उठा रहे हैं. यह चोट इतनी बुरी नहीं हो सकती. उन्होंने इसका फायदा उठाया है, उन सीढ़ियों से नीचे आते हुए देखकर एक-दो लोगों ने कहा कि पंत को टाइम आउट कर देना चाहिए.
नियमों के मुताबिक एक खिलाड़ी के आउट होने के बाद दूसरे बल्लेबाज को दो मिनट के अंदर मैदान पर आना होता है. हालांकि दर्द के कारण ऋषभ पंत बहुत धीरे-धीरे मैदान पर पहुंचे थे. लॉयड ने सब्सिट्यूशन को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा,
मैं शायद रनर्स के खिलाफ हूं, लेकिन एक्सटर्नल चोट के लिए मैं सब्सिट्यूशन का समर्थक हूं. इससे कई तरह की परेशानियां पैदा हो सकती हैं, सचमुच. लेकिन अगर बाहरी चोट है, ब्रेक है और मेडिकल तौर पर वह छह हफ़्तों तक फ़िट नहीं हो पाता, तो आप एक लाइक टू लाइक सब्सिट्यूट रख सकते हैं.
पंत को मैच के पहले दिन ही अंगूठे में चोट लग गई थी. पंत ने गुरुवार को दाहिने पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद 37 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इस दौरान 28 गेंद का सामना किया और 17 रन बनाए. वो 54 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए.
वीडियो: जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो कहा, वह भारतीय फैंस को बुरा लग सकता है