66 गेंदों पर 175 रन पीटने वाले क्रिस गेल को किस बात की कसक थी?
IPL के नायाब किस्सों में देखिए, क्रिस गेल की सबसे तूफानी पारी की कहानी.
Advertisement
22 April 2013 की रात को क्रिस गेल को नींद नहीं आई थी. वे अगले दिन सुबह सात बजे सोने गए थे. उसी दिन शाम में उनकी टीम का मैच पुणे वॉरियर्स के साथ था. गेल मैच से घंटे भर पहले जगे. ब्रेकफास्ट किया, टीम मीटिंग में पहुंचे और उसके बाद सीधा चिन्नास्वामी स्टेडियम. उसके बाद जो हुआ, उसने IPL का नक्शा बदल कर रख दिया. देखिए IPL के नायाब किस्सों की सीरीज.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement