नया GST स्लैब आने के बाद से कार और बाइक कंपनियां अपनी-अपनी कीमतों में कटौती कर रही हैं. अब इसमें Royal Enfield का भी नाम जुड़ गया है. बताया जा रहा है कि कंपनी GST 2.0 का फायदा कस्टमर्स को देते हुए 350 cc से कम क्षमता वाली बाइकों पर 22,000 रुपये तक की कटौती करेगी. इनमें Classic 350, Bullet 350, Meteor 350 और Hunter 350 series जैसी बाइकें शामिल हैं. Royal Enfield की नई कीमतों वाली बाइकें 22 सितंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी.
GST 2.0 का फायदा: Royal Enfield की बाइक्स पर 22,000 रुपये तक की भारी कटौती!
Royal Enfield Price Reduction: रॉयल एनफील्ड ने नए GST स्लैब के बाद अपनी कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. कंपनी 350cc से कम क्षमता वाली बाइकों पर 22 हजार रुपये तक की कमी कर सकती है.
.webp?width=360)

Royal Enfield की बाइकों की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है. वहीं, अब 22 हजार रुपये तक की कटौती से कंपनी की बाइकें ग्राहकों के लिए और भी सस्ती हो जाएंगी. कीमतों में कमी पर Eicher Motors के मैनेजिंग डायरेक्टर और रॉयल एनफील्ड के CEO बी गोविंदराजन ने कहा कि गुड्स एंड सर्विस सुधार से नए खरीदारों को फायदा मिलेगा. उन्होंने आगे कहा,
भारत सरकार का GST सुधार 350cc से कम क्षमता वाली बाइकों को अधिक सुलभ बनाएगा. साथ ही पहली बार बाइक खरीदने वालों को भी उत्साहित करेगा.
ऐसे में 350cc इंजन से कम क्षमता वाली बाइकों की कीमतों में 22,000 रुपये तक की कमी देखी जा सकती है. अब इस हिसाब से एक्स शोरूम कीमत के हिसाब से जान लेते हैं कि इन बाइकों की कीमत क्या होगी.

Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350 बेस मॉडल की कीमत 1,97,253 (एक्स शोरूम) है. 22 हजार रुपये की पूरी कटौती के बाद इसकी कीमत 1,77,253 हो सकती है. वहीं, टॉप-एंड Classic 350 की कीमत अब तक 2,34,972 रुपये (एक्स शोरूम) है. लेकिन 22 सितंबर के बाद से इसकी कीमत 2,14,972 रुपये हो सकती है.
Royal Enfield Hunter 350
Royal Enfield Hunter 350 के बेस वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 1,49,900 रुपये है. अगर कंपनी इसके प्राइस में 22 हजार रुपये की पूरी कटौती करती है, तो इसकी कीमत 1,27,900 रुपये हो जाएगी. टॉप मॉडल की कीमत अभी 1,81,750 रुपये है, जो कटौती के बाद 1,59,750 रुपये हो सकती है.
बता दें कि Bajaj Motorcycles, Yamaha जैसी बाइक कंपनियां भी नए GST स्लैब का पूरा फायदा अपने कस्टमर को देंगी. बाकी कई कार कंपनियां तो अपनी कारों की कीमतों में हजारों-लाखों रुपये की कमी कर चुकी है. कुछ कार कंपनियों की कीमत में कटौती का फायदा ग्राहक अभी से उठा सकते हैं, तो कुछ के लिए 22 सितंबर तक इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: कार कंपनियों की कीमत में कटौती को ऑफर समझने की भूल न करें
ध्यान रहे कि कंपनी जो कटौती बता रही है, वो ऑफर नहीं है. GST में बदलाव की वजह से कार और बाइकों पर आपको अन्य ऑफर अब भी मिलेंगे. कैसे ऑफर्स? ये जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पूरे खबर पढ़ लीजिए.
वीडियो: दुनियादारी: पीएम ओली के इस्तीफे के बाद किसके हाथ में होगी नेपाल की सत्ता?