The Lallantop

क्या KKR में नहीं मिलती थी इज्जत? श्रेयस अय्यर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

Shreyas Iyer ने IPL 2024 में KKR को चैंपियन बनाने के बावजूद टीम का साथ क्यों छोड़ दिया? इस बारे में पहली बार श्रेयस ने चुप्पी तोड़ी है. साथ ही श्रेयस ने टीम के माहौल को लेकर भी बात की है.

Advertisement
post-main-image
श्रेयस अय्यर ने IPL 2025 में बनाए थे 604 रन. (फोटो-PTI)

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाने के बावजूद टीम का साथ क्यों छोड़ दिया? फैन्स के मन में ये सवाल पिछले डेढ़ साल से घूम रहा है. अब इस बारे में पहली बार श्रेयस ने चुप्पी तोड़ी है. श्रेयस का मानना है कि उन्हें KKR में वो इज्जत नहीं मिल रही थी, जिसके वो हकदार थे. साथ ही उन्होंने टीम के माहौल को लेकर भी बात की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस सीजन श्रेयस अय्यर ने IPL में पंजाब किंग्स (PBKS) की अगुवाई की थी. इस दौरान उन्होंने 11 साल बाद पंजाब को भी फाइनल में पहुंचाया. दोनों टीमों के अनुभव को साझा करते हुए श्रेयस ने बताया कि कैसे पंजाब किंग्स में उन्हें वो माहौल मिला, जिसकी उन्हें जरूरत थी. भले ही वो टीम को चैंपियन नहीं बना सके.

श्रेयस ने क्या बताया?

GQ के साथ हुए इंटरव्यू में श्रेयस ने इस पर खुलकर बाती की. उन्होंने बताया,

Advertisement

एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर मैं बहुत कुछ दे सकता हूं. अगर मुझे सम्मान मिले तो मैं अपनी टीम के लिए कुछ भी कर सकता हूं. पंजाब में यही सब होता था. उन्होंने मुझे हर तरह का सहयोग दिया. चाहे वह कोच हों, मैनेजमेंट हो या खिलाड़ी.

श्रेयस ने आगे बताया,

IPL से पहले, मैंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में मदद की थी. इसलिए पंजाब किंग्स के सभी लोग मुझे सुनने में और मुझे हर तरीके से योगदान देने के लिए उत्सुक थे. इससे मुझे मैदान के अंदर और बाहर, दोनों जगह निर्णायक भूमिका निभाने का मौका मिला. मैं मैनेजमेंट और कोचों के साथ हर बैठक में मौजूद रहता था. रणनीतिक रूप से योगदान भी दे रहा था. यह एक ऐसी चीज़ है, जो मै पसंद करता हूं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 'सरफराज टेस्ट टीम में होने चाहिए', टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर भड़के गेल!

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर श्रेयस ने कहा,

मैं KKR में बातचीत का हिस्सा तो था. लेकिन, पूरी तरह से उसमें शामिल नहीं था.

श्रेयस ने किया है खुद को साबित

दरअसल, IPL 2024 में KKR श्रेयस की अगुवाई में 10 साल बाद चैंपियन बनी थी. लेकिन, 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही ये खबर आ गई कि कप्तान श्रेयस अय्यर KKR का साथ छोड़कर खुद को आज़माना चाहते हैं. पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा और फिर कप्तान भी बनाया. उनकी अगुवाई में इस बार पंजाब 11 साल बाद फाइनल में पहुंची. टीम फाइनल हार गई, लेकिन श्रेयस की लीडरश‍िप ने उन्हें ‘सरपंच साहब’ की उपाध‍ि दिला दी. इसका सबसे बड़ा कारण ये रहा कि सिर्फ कप्तानी ही नहीं, श्रेयस अय्यर का बल्ला भी इस सीज़न खूब बोला. उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से 17 मैचों में 604 रन बनाए.

हालांकि, IPL में इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद सेलेक्टर्स ने उन्हें एशिया कप 2025 के स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है. यह फैसला कई क्रिकेट प्रेमियों और एक्सपर्ट्स के लिए चौंकाने वाला रहा. एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से है. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम श्रेयस अय्यर के बिना कैसे प्रदर्शन करती है. 

(इस खबर के लिए इनपुट अंकित ने जुटाई है.)

वीडियो: Asia Cup 2025 से ड्रॉप करने के बाद BCCI ने श्रेयस अय्यर को दी खुशखबरी, बनाया कप्तान

Advertisement