टीम इंडिया और पाकिस्तान (IndvsPak) के बीच क्रिकेट मैच एशिया कप (Asia Cup) का सबसे रोमांचक मुकाबला होता है. 9 सितंबर को शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में इस बार दोनों टीमें एक से ज़्यादा बार आमने-सामने आ सकती हैं. इसी वजह से प्लेयर्स के तेवर और मैदान पर उनके एग्रेशन की खूब चर्चा हो रही है. दुबई में एशिया कप की कर्टन रेजर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी यही मुद्दा चर्चा का केंद्र रहा. वैसे तो, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी टीमों के कप्तान मौजूद थे, लेकिन सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान के कप्तानों पर ही टिकी थीं. क्योंकि 14 सितंबर को होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है.
'एग्रेशन हमेशा रहता है', भारत-पाक मैच के माहौल पर सूर्या का जवाब ही काफी है
Asia Cup का सबसे रोमांचक मुकाबला IndvsPak होता है. इस बार टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक से ज़्यादा बार आमने-सामने आ सकती हैं. ऐसे में Team India के कप्तान Suryakumar Yadav से जब पूछा गया कि वो इस दौरान प्लेयर्स के एग्रेशन को कैसे मैनेज करेंगे, तो उन्होंने बड़ा ही स्पष्ट जवाब दिया है.


ये मैच इसलिए भी ख़ास है क्योंकि पुलवामा हमले और भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दोनों टीमों की ये पहली टक्कर है. ऐसे में मैच का राजनीतिक बैकग्राउंड भी चर्चा में है. जब कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से पूछा गया कि मैदान पर प्लेयर्स के एग्रेशन को कैसे मैनेज करेंगे, तो उन्होंने बड़ा ही स्पष्ट जवाब दिया.
मुकाबले पर क्या बोले दोनों कप्तान?टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना रुख साफ़ करते हुए कहा,
जब हम मैदान पर उतरते हैं तो एग्रेशन हमेशा रहता है. इसके बिना, मुझे नहीं लगता कि आप इस खेल को खेल सकते हैं. मैं मैदान पर उतरने के लिए बहुत उत्साहित हूं. किसी भी प्लेयर को कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है. सभी लोग अलग हैं और जानते हैं कि अपना बेस्ट कैसे देना है.
ये भी पढ़ें : 'धोनी ने गिरगिट बना दिया था', कार्तिक ने माही को लेकर ऐसा क्यों कहा?
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भी कुछ ऐसा ही कहा. वो बोले,
अगर कोई मैदान पर एग्रेसिव होना चाहता है, तो उनका स्वागत है. खासकर तेज गेंदबाज़ एग्रेशन के साथ ही खेलते हैं. आप उन्हें रोक नहीं सकते, यही उन्हें बढ़ावा देता है. जब तक ये खेल भावना के अंदर रहता है, मेरी तरफ से कोई रोक-टोक नहीं है.
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच, सिर्फ एक क्रिकेट मुकाबला नहीं है. ये राजनीति, जुनून और प्रॉफिट के मामले में एक ब्लॉकबस्टर मैच है. कूटनीतिक तनाव के बावजूद, यह मुकाबला एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) दोनों की कमाई का सबसे बड़ा जरिया है. ये मुकाबला इतना अहम है कि केंद्र सरकार, जो आम तौर पर पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय खेल संबंधों को बढ़ावा नहीं देती. उन्होंने भी इस मल्टीलेटरल टूर्नामेंट में टीम को हिस्सा लेने की खास इजाज़त दी है.
एशिया कप की बात करें तो, टीम इंडिया अपना अभियान 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ शुरू करेगी. इसके बाद टीम को 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ना है. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ग्रुप चरण में शीर्ष दो में रहनी वाली टीमें सुपर-4 में भिड़ेंगी. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है.
वीडियो: ओपनिंग में शुभमन गिल या संजू सैमसन? रवि शास्त्री ने बहस पर लगाया विराम