राजस्थान के भरतपुर में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर ‘धोखाधड़ी’ का केस दर्ज किया गया है. Hyundai कार खरीदने वाले एक शख्स ने खराब गाड़ी बेचने का आरोप लगाते हुए दोनों फिल्मी सितारों के साथ-साथ कंपनी के कर्मचारी और एमडी तक के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है. गाड़ी के मालिक का आरोप है कि तकरीबन 24 लाख रुपये की कीमत देने के बाद भी उन्हें ‘खराब’ कार दी गई और जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो कंपनी ने न तो गाड़ी रिप्लेस की और न ही उनके पैसे लौटाए. इसलिए उन्होंने मथुरा गेट थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है.
नई-नई Hyundai कार में खराबी आई, परेशान मालिक ने शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण पर केस ठोक दिया
भरतपुर के अनिरुद्धनगर के रहने वाले कीर्ति सिंह ने 14 जून 2022 को हरियाणा के सोनीपत के मालवा ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड से हुंडई अल्काजार कार खरीदी थी. उन्होंने बताया कि कंपनी ने उन्हें ‘टेक्निकल डिफॉल्टेड’ कार बेच दी थी. खरीदने के तुरंत बाद से ही गाड़ी में खराबी आने लगी
.webp?width=360)

वाजिब सवाल है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का इस गाड़ी से क्या लेना-देना. सिवाय इसके कि दोनों Hyundai कार कंपनी के ब्रांड एंबेस्डर हैं.
दरअसल, भरतपुर के अनिरुद्धनगर के रहने वाले कीर्ति सिंह ने 14 जून 2022 को हरियाणा के सोनीपत के मालवा ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड से हुंडई अल्काजार कार खरीदी थी. उन्होंने बताया कि कंपनी ने उन्हें ‘टेक्निकल डिफॉल्टेड’ कार बेच दी थी. खरीदने के तुरंत बाद से ही गाड़ी में खराबी आने लगी. शिकायत दर्ज कराने के लिए एजेंसी के अधिकारियों से संपर्क किया तो कोई सुनवाई नहीं हो पाई. एजेंसी के लोगों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो कीर्ति सिंह ने मजबूर होकर कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराने का फैसला किया.
उन्होंने बताया,
कंपनी ने न तो खराब कार को रिप्लेस किया और न ही कार के पैसे वापस किए. ऐसे में मैंने Hyundai कार एजेंसी के ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और कंपनी के अधिकारी एंसो किम, तरुण गर्ग, नितिन शर्मा, प्रियंका शर्मा और अन्य के खिलाफ तकनीकी रूप से खराब कार बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला मथुरा गेट पुलिस थाने में दर्ज कराया है.
मथुरा गेट थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि कीर्ति सिंह नाम के शख्स ने सोनीपत से गाड़ी खरीदी थी. गाड़ी खराब निकलने पर उन्होंने Hyundai मोटर्स कंपनी से शिकायत की. पुलिस के मुताबिक, कीर्ति सिंह ने बताया कि उनकी गाड़ी में वाइब्रेशन का इश्यू है. जैसे ही गाड़ी का एक्सीलेटर बढ़ाते हैं, गाड़ी कांपने लगती है. उन्होंने कंपनी से इसकी शिकायत की, लेकिन कंपनी उसको ठीक से एड्रेस नहीं कर पाई. ऐसे में उन्होंने कंपनी के एमडी और गाड़ी का सोशल मीडिया और टीवी पर प्रचार करने वाले फिल्मी सितारों शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता जो दस्तावेज उन्हें उपलब्ध कराएंगे, उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: सलमान-शाहरुख की वजह से YRF स्पाय यूनिवर्स का भविष्य खतरे में?