The Lallantop

Dream11 ने बीसीसीआई स्पॉन्सरशिप छोड़ी, टीम इंडिया को एशिया कप के लिए अब नया जर्सी पार्टनर चाहिए

Dream 11 की शुरुआत 18 साल पहले हुई थी. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, यह 8 अरब डॉलर की Valuation के साथ देश का सबसे बड़ा फैंटसी गेमिंग प्लेटफॉर्म बन गया. जुलाई 2023 में ड्रीम इलेवन ने 358 करोड़ रुपये में BCCI के साथ तीन साल का Sponsorship Contract साइन किया था. ये कॉन्ट्रैक्ट साल 2026 तक था.

Advertisement
post-main-image
एशिया कप से पहले ड्रीम 11 ने स्पांसरशिप से हाथ खींच लिए हैं. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)

ऑनलाइन फैंटसी स्पोर्ट्स और गैंबलिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम इलेवन (Dream 11) अब BCCI को स्पॉन्सर नहीं करेगा. ड्रीम 11 ने इसकी सूचना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को दे दी है. अब UAE में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को नए जर्सी स्पॉन्सर की तलाश होगी,जिसमें केवल 15 दिन बचे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ड्रीम इलेवन ने ये फैसला संसद द्वारा लाए गए प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद लिया है. इस बिल के तहत ड्रीम इलेवन और इसके जैसे रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रीम 11 के प्रतिनिधियों ने BCCI कार्यालय पहुंचकर CEO हेमांग अमीन से मुलाकात की. और उनको सूचित किया कि वो अब बोर्ड के साथ अपना करार जारी नहीं रख पाएंगे. यानी DREAM 11 अब आने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया को स्पॉन्सर नहीं करेगा.

Advertisement

BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड अब स्पॉन्सरशिप जुटाने के लिए जल्द ही एक नया टेंडर जारी करेगा. वहीं बोर्ड से जुड़े एक और अधिकारी ने बताया,

 कॉन्ट्रैक्ट से हटने पर ड्रीम इलेवन पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा, क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट में एक प्रावधान है जिसके मुताबिक यदि स्पॉन्सर का कोर बिजनेस सरकार द्वारा लाए गए किसी कानून से प्रभावित होता है तो वे क्रिकेट बोर्ड को किसी भी तरह का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे.

ड्रीम इलेवन की शुरुआत 18 साल पहले हुई थी. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, यह 8 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ देश का सबसे बड़ा फैंटसी गेमिंग प्लेटफॉर्म बन गया. जुलाई 2023 में ड्रीम इलेवन ने 358 करोड़ रुपये में BCCI के साथ तीन साल का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. ये कॉन्ट्रैक्ट साल 2026 तक था.

Advertisement

ये भी पढ़ें - Asia Cup के लिए BCCI को अब चाहिए नया स्पॉन्सर, लेकिन Dream11 का क्या होगा?

ड्रीम 11 की आईपीएल में भी बड़ी उपस्थिति है.  अलग-अलग फ्रेंचाइजी के साथ इसका कॉन्ट्रैक्ट है. साथ ही महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह समेत कई बड़े प्लेयर्स इसके ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. साल 2020 में चीनी कंपनी वीवो के हाथ खींचने के बाद यह आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर बन गया. 
 

वीडियो: सोशल लिस्ट: ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद BCCI स्पॉन्सरशिप पर मीम्स आए, क्यों ट्रेंडिंग बॉयकॉट एशिया कप?

Advertisement