भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. पुजारा ने 24 अगस्त को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की. पुजारा ने बताया कि वो इंडियन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,
चेतेश्वर पुजारा ने इंडियन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, बोले- 'हर अच्छी चीज़ का एक अंत होता है...'
पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. पुजारा ने 24 अगस्त को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की.
.webp?width=360)

ये इंडियन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरना, राष्ट्रगान गाना और हर बार पूरी कोशिश करना...इस एहसास को शब्दों में बयां करना नामुमकिन है. लेकिन कहते हैं न कि हर अच्छी चीज़ का एक अंत होता है. तो मैंने फैसला लिया है कि मैं भारतीय क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं. आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.
पुजारा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दो इमेज शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा,
राजकोट जैसे छोटे शहर से जब मैंने अपने माता-पिता के साथ क्रिकेटर बनने का सपना देखा था, तब ये नहीं पता था कि यह खेल मुझे इतना कुछ देगा. अनगिनत मौके, अनुभव, पहचान, प्यार और सबसे बढ़कर अपने राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव. भारतीय जर्सी पहनकर मैदान पर उतरना, राष्ट्रगान गाना और हर बार पूरी कोशिश करना...इस एहसास को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. लेकिन कहते हैं कि हर अच्छी चीज़ का अंत होता है. इसलिए मैं भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं.
पुजारा ने आगे लिखा,
मैं BCCI और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने मुझे मौक़ा दिया. साथ ही उन सभी टीमों, फ्रेंचाइज़ और काउंटी क्रिकेट क्लब्स का भी आभारी हूं, जिनका हिस्सा बनने का मुझे अवसर मिला. अपने गुरुओं, कोचों और आध्यात्मिक मार्गदर्शकों के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच सकता था. उनके प्रति हमेशा ऋणी रहूंगा.
पुजारा ने साथ ही लिखा,
ये खेल मुझे दुनिया के अलग-अलग कोनों में ले गया और वहां के फैन्स का जो प्यार और ऊर्जा मिली, वो हमेशा यादगार रहेगी. मैं उनके सपोर्ट और शुभकामनाओं से विनम्र महसूस करता हूं और हमेशा आभारी रहूंगा. मेरे परिवार का धन्यवाद. मेरे माता-पिता, मेरी पत्नी पूजा, बेटी अदिति, मेरे ससुराल और पूरे परिवार ने जो त्याग और साथ दिया, उसी ने इस सफ़र को खास बना दिया. अब मैं अपने जीवन के अगले पड़ाव में परिवार को और वक्त देने की ओर देख रहा हूं. आप सबके प्यार और समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद.
पुजारा ने 7 जून साल 2023 में आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेला था. इस मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इस मैच की पहली पारी में पुजारा ने 14 और दूसरी पारी में 27 रन की पारी खेली थी. पुजारा ने टीम इंडिया के लिए कुल 103 टेस्ट मैच और 5 वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट में पुजारा ने 43.62 की औसत से कुल 7195 रन बनाए. जबकि वनडे में उनके नाम कुल 51 रन रहे. पुजारा ने 9 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में टेस्ट डेब्यू किया था. जबकि 1 अगस्त 2013 को उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: चेतेश्वर पुजारा ने बताया कैसे होता है टीम सेलेक्शन, विराट-रोहित के रिटायरमेंट पर भी बता गए