The Lallantop

कानपुर में युवक कुत्तों को बुरी तरह पीटकर बोरे में भरकर कहीं ले जा रहे, वीडियो वायरल

मामला कानपुर के इमरान गुलिस्तां गार्डन सोसायटी का है. आरोप है कि यहां कुछ युवकों ने आवारा कुत्तों को पहले कुछ खिलाकर बेहोश किया. फिर उन्हें बेरहमी से पीटा और बोरियों में भरकर अपने साथ ले गए. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
post-main-image
त्तर प्रदेश के कानपुर जिले से कुत्तों के साथ क्रूरता की हदें पार करने वाला वीडियो सामने आया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

कुत्तों को लेकर देशभर में बहस छिड़ी है. कहीं लोग इंसानों पर बढ़ते कुत्तों के हमलों से परेशान हैं, तो कहीं एनजीओ और एनिमल लवर उनकी देखभाल के लिए सड़कों पर हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से कुत्तों के साथ क्रूरता की हदें पार करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां कुछ युवक आवारा कुत्तों को पहले बेहोश करते हैं. उनके चारों पैर और मुंह बांधकर बोरियों में भर देते हैं. इसके बाद उन्हें बाइक और स्कूटी पर लादकर ले जाते हैं.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े रंजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक मामला कानपुर के इमरान गुलिस्तां गार्डन सोसायटी का है. आरोप है कि यहां कुछ युवकों ने आवारा कुत्तों को पहले कुछ खिलाकर बेहोश किया. फिर उन्हें बेरहमी से पीटा और बोरियों में भरकर अपने साथ ले गए. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि युवक कुत्तों के पैर बांधते हैं, उनको बोरियों में भरते हैं, फिर स्कूटी या बाइक पर रखकर ले जाते दिखते हैं. 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यहां कुत्तों की कॉन्ट्रैक्ट किलिंग चल रही है. हालांकि पुलिस की तरफ से इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया गया है.

Advertisement

इस घटना के बाद एक स्थानीय एनिमल एनजीओ के अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी ने जाजमऊ थाने में शिकायत दर्ज कराई. उनका आरोप है कि इस सोसायटी में कई दिनों से इस तरह कुत्तों को उठाकर फेंका जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके लिए युवकों को 500 से 2000 रुपये तक दिए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इन कुत्तों को कहां फेंका गया. रिपोर्ट के मुताबिक एनजीओ और एनिमल लवर्स की तरफ से आशंका जताई जा रही है कि उन्हें या तो जंगलों में छोड़ा गया होगा या गंगा में फेंका गया होगा.

वहीं, जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि एनिमल संस्था की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के दौरान एक गाड़ी का नंबर भी मिला है. उसके आधार पर कुत्तों को फेंकने वाले युवकों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: कुत्ता मिड डे मील चाट गया, स्कूल ने बच्चों को खिलाया तो हाईकोर्ट ने लपेट दिया

Advertisement

Advertisement