1996 वर्ल्ड कप में अजय जडेजा की वो पारी जिसने पाकिस्तान को बाहर कर दिया था
क्या खूब कूटा था वकार यूनुस को.
Advertisement
9 मार्च 1996. भारत बनाम पाकिस्तान. वर्ल्ड कप क्वार्टरफाइनल्स. जगह बंगलुरू. ये उन शुरुआती मैचों में है वो पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत से खेला और हार गया. ये सिलसिला आज तक नहीं टूटा है. लेकिन ये मैच सिर्फ इसलिए खास नहीं है कि भारत जीता. बल्कि उस वक़्त भारत के मिस्टर ‘स्टाइलिश’ ने एक कमाल की पारी खेली थी. आज क्रिकेट किस्से में बात अजय जडेजा की उस बेहतरीन पारी की.
Advertisement
Advertisement