The Lallantop

लड़की की लहंगे पर दुकानदार से बहस हुई, मंगेतर पहुंचा और चाकू से लहंगा ही चीर दिया

मेघना मखीजा ने अपनी शादी में पहनने के लिए 17 जून को यहां से 32 हजार 300 रुपये का लहंगा खरीदा था. लहंगा लेकर वह घर पहुंचीं तो उनका मन बदल गया. उन्होंने दुकान पर फोन घुमाया और कहा कि उनका मूड चेंज हो गया. वह लहंगा वापस करना चाहती हैं.

Advertisement
post-main-image
युवक ने चाकू से काट दिया 32 हजार का लहंगा (India Today)

मंगेतर का दुकानदार से झगड़ा हुआ तो गुस्साए युवक ने 32 हजार का लहंगा कागज की तरह काट डाला. मुंबई के कल्याण इलाके में ये घटना घटी है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. दुकानदार ने पुलिस थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया कि आरोपी युवक ने हाथ में चाकू लहराते हुए दुकानदार को धमकी दी कि वह उसे भी लहंगे की तरह काट डालेगा. इतना ही नहीं, आरोपी ने कथित तौर पर दुकान को सोशल मीडिया पर बदनाम न करने के एवज में 3 लाख रुपये भी मांगे. 

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, घटना मुंबई के कल्याण वेस्ट इलाके की है. यहां ‘कलाक्षेत्र’ नाम का एक फैशन स्टोर है. कल्याण वेस्ट की ही रहने वाली मेघना मखीजा ने अपनी शादी में पहनने के लिए 17 जून को यहां से 32 हजार 300 रुपये का लहंगा खरीदा था. लहंगा लेकर वह घर पहुंचीं तो उनका मन बदल गया. उन्होंने दुकान पर फोन घुमाया और कहा कि उनका मूड चेंज हो गया. वह लहंगा वापस करना चाहती हैं. 

इस पर दुकानदार ने उनसे कहा कि स्टोर की पॉलिसी है, बिका हुआ सामान वापस नहीं होता. हां, वह इतना कर सकते हैं कि इस लहंगे के बदले इतनी ही कीमत का कोई और ड्रेस दे सकते हैं. वह आकर पसंद कर लें. लेकिन एक्सचेंज का ये काम एक महीने के अंदर करना होगा.  

Advertisement

डेडलाइन 31 जुलाई की दी गई थी. मेघना 19 जुलाई को ड्रेस एक्सचेंज करने स्टोर पहुंचीं. इस दौरान दुकानदार से किसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई. बात बढ़ी और दोनों में जमकर 'वाद-विवाद' हुआ. मेघना दुकान से चली गईं. लेकिन इसके कुछ घंटे बाद उनका मंगेतर सुमित सयानी दुकान पर आ धमका. 

वह दुकानदार के सामने पहुंचा. पॉकेट में रखा चाकू निकाला और लहंगा लेकर उसे चीर-फाड़ दिया. दुकानदार ने पुलिस को बताया कि ये सब करने के बाद आरोपी ने उन्हें धमकी भी दी कि बात न मानने पर वह उन्हें भी लहंगे की तरह काट डालेगा.

आरोप ये भी है कि सुमित ने सोशल मीडिया पर स्टोर को बदनाम न करने की एवज में 3 लाख रुपये मांगे. दुकानदार ने मामले में कल्याण बजरपेठ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

वीडियो: ओडिशा में नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया, पुलिस को जांच में क्या मिला?

Advertisement