योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी और प्रियंका गांधी की तस्वीरों पर वाहियात कमेंट करने वाले कौन हैं?
सोशल मीडिया पर भद्दे कैप्शन के साथ फोटो लगा रहे हैं लोग.
Advertisement
कहते हैं कि अपने देश में सिर्फ तीन चीजों पर दिल खोलकर बात होती है. पॉलिटिक्स, क्रिकेट और बॉलीवुड. पॉलिटिक्स हमेशा नंबर वन पर रहा. जब से सोशल मीडिया आया तब से तो इसने बचे हुए दोनों को और नीचे खिसका दिया है. तो भैया हाल ये है कि अब यहां जो नई पीढ़ी की पौध है वो हाथ में मोबाइल आते ही पॉलिटिकल एनालिस्ट हो जाती है. इसमें कोई बुराई भी नहीं. बल्कि जनता जितनी जागरुक हो, लोकतंत्र की उतनी बड़ी सफलता है. अब लोकतंत्र जैसा भारी शब्द हम मार दिए हैं तो सीरियस न हो जाइएगा. सीरियस वो है जो आगे आप देखने वाले हैं. वो सीरियस नहीं, घिनौना है. क्यों, देखिए ये वीडियो?
Advertisement
Advertisement