औवैसी की नज़र में औवैसी क्या हैं?
सिर्री बात में इस बार देखिए असदुद्दीन औवैसी का सबसे फनी इंटरव्यू.
देश में इस वक़्त फ़ॉग और हनीप्रीत के अलावा विवादित बयान भी बहुत चल रहे हैं. किसी एक नेता के मुंह पर ढक्कन लगाओ तो दूसरा कोई बयान दे देता है. इसी क्रम में एक इंटरव्यू औवैसी साहब का. बता रहें हैं कि इनकी नज़र में औवैसी क्या हैं. इन पर जो जोक चल रहा है कि इनको सिर्फ़ 2002 तक गिनती आती है. खुलासा कर रहे हैं कि ये जोक किसने बनाया है.