The Lallantop

PSL के खिलाड़ी के चलते IPL टीम की बड़ी मुसीबत दूर हो गई

IPL 2025: पंजाब की टीम के पास Glenn Maxwell का रिप्लेसमेंट सेलेक्ट करने के लिए लगभग एक हफ्ते का समय था. टीम के कोच रिकी पॉन्टिंग काफी परेशान थे. उनका 12वां मैच 8 मई को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ है. लेकिन अब बताया गया है कि PSL के एक खिलाड़ी ने टीम की ये दिक्कत दूर कर दी है.

post-main-image
पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल की जगह मिशेल ओवेन को चुना है (फोटो: आजतक)

IPL 2025 के बीच में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की जगह टीम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल ओवेन को शामिल किया गया है (Mitchell Owen in PBKS). ग्लेन मैक्सवेल ट्रेनिंग के दौरान चोटिल होने की वजह से बचे हुए मैचों से बाहर हो गए थे. अब उनकी जगह मिशेल ओवेन खेलेंगे. 

IPL की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 

पंजाब किंग्स (PBKS) ने ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑलराउंडर मिशेल ओवेन को चुना है. मैक्सवेल उंगली टूटने के कारण टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के मिशेल ओवेन 3 करोड़ रुपये में PBKS के साथ जुड़े हैं. उन्होंने 34 T20 मैच खेले हैं और 646 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के नाम दस T20 विकेट भी हैं. बता दें कि वर्तमान में मिशेल ओवेन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जालमी के लिए खेल रहे हैं. इस टीम के कप्तान बाबर आजम हैं. मिशेल ने अब तक पेशावर जालमी के लिए 200 रन बनाए हैं. और इस दौरान उन्होंने दो विकेट भी लिए हैं. 

मिशेल ओवेन की चर्चा तब तेज हुई, जब उन्होंने बिग बैश लीग (BBL 2024-25) के फाइनल में विस्फोटक पारी खेली. इसमें उन्होंने 42 गेंदों पर 108 रन मारे, जिसमें 11 छक्के और छह चौके शामिल थे. उनके इस स्कोर ने होबार्ट हरिकेंस टीम को अपना पहला खिताब जीतने में मदद की. इस पूरे सीज़न के दौरान, मिशेल ने 45.20 के रन-रेट और 203.60 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए और टूर्नामेंट में टॉप रन-स्कोरर रहे.

ये भी पढ़ें: PSL के चक्कर में IPL की एक टीम मुश्किल में फंस गई!

मैच में प्रेशर के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने दुनिया भर की फ्रेंचाइजी का ध्यान उनकी तरफ खींचा. IPL 2025 की मेगा नीलामी में शॉर्टलिस्ट न होने के बावजूद भी मिशेल ओवेन के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें PBKS में शामिल किया गया है. उनके आने के बाद अब न केवल मैक्सवेल की जगह पूरी होगी, बल्कि टीम की लाइनअप भी सुधरेगी.

वीडियो: रोमारियो शेफर्ड की धुआंधार पारी, CSK की एक और हार, आयुष महात्रे ने दिल जीत लिया