2020 टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत को एक और मेडल मिला है. निशानेबाज सिंघराज अधाना ने कांस्य पदक जीता है. पुरूषों के 10 मीटर के एयर पिस्टल SH1 इवेंट में सिंघराज अधाना तीसरे स्थान पर रहे. फाइनल में सिंघराज अधाना ने 216.8 स्कोर किया और चीन के जिंग हुआंग और चाओ यांग को पछाड़ दिया. चीन के ही जिआोलॉन्ग लोउ चौथे स्थान पर काबिज रहे. इस इवेंट में चीन का दबदबा रहा. लेकिन भारतीय शूटर सिंघराज अधाना ने बाजी मारते हुए कांस्य पदक पक्का कर लिया. देखें वीडियो.
टोक्यो पैरालंपिक में निशानेबाज सिंघराज अधाना ने चीनियों को पछाड़ ऐसे जीता कांसा
भारतीय निशानेबाज मनीष नरवाल ने भी इसी इवेंट में हिस्सा लिया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement