The Lallantop

"कुत्तों ने बकरी को मारा था", बदले में शख्स ने 25 कुत्तों को गोली से उड़ा दिया

25 Dogs Killed in Rajasthan: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. अभी तक उस आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है. SP का कहना है कि जांच चल रही है. आरोपी को जल्द अरेस्ट किया जाएगा.

Advertisement
post-main-image
गोली मारते हुए शख्स का वीडियो हो रहा है वायरल. (वीडियो ग्रैब)

राजस्थान के झुंझुनूं जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने बकरियों की मौत का बदला लेने के नाम पर 25 बेज़ुबान कुत्तों को बेरहमी से गोली मार दी. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सवार दो लोग आवारा कुत्तों का पीछा कर रहे हैं और पीछे बैठा शख्स उन्हें देखते ही गोली मार रहा है.

Advertisement

ये दिल दहला देने वाली वारदात 2 और 3 अगस्त को नवलगढ़ के कुमावास गांव में हुई. गोलीबारी की आवाज से गांव के बाकी कुत्ते इधर-उधर जान बचाकर भागते दिखे, लेकिन आरोपी ने एक-एक करके 25 कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया. गांव की गलियों और खेतों में खून से सने कुत्तों की लाशें बिखरी पड़ी थीं.

Advertisement
वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आ गई. शुरुआती जांच में आरोपी की पहचान श्योचंद बावरिया के रूप में हुई है, जो डुमरा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ पशु क्रूरता और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है.

झुंझुनूं के एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि वीडियो की जांच के लिए एक हेड कॉन्स्टेबल को गांव भेजा गया है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

बकरियों की मौत का झूठा बहाना?

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी श्योचंद का कहना है कि कुत्तों ने उसकी बकरियों को मार डाला था, इसलिए वह गुस्से में आकर कुत्तों को मारने निकल पड़ा. हालांकि, गांव की पूर्व सरपंच ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि गांव में किसी की बकरी नहीं मरी थी और न ही कुत्तों ने किसी को नुकसान पहुंचाया था. उन्होंने श्योचंद पर झूठ बोलकर मुआवजे की मांग करने का भी आरोप लगाया है.

Advertisement
एनिमल लवर्स और ग्रामीणों में गुस्सा

इस घटना के बाद इलाके में गुस्सा है. पशु प्रेमी और स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर ऐसे लोगों को सजा नहीं मिली तो आगे भी ऐसे हैवान इंसानों की हिम्मत बढ़ेगी.

वीडियो: गुरुग्राम की पॉश सोसाइटी में मॉर्निंग वॉक कर रही महिला को कुत्ते ने काटा, वीडियो वायरल

Advertisement