The Lallantop

'अगले जन्म में तुम्हें पत्नी बनाऊंगा... ', इतना कहकर चाची के प्यार में लड़के ने दे दी जान

Uttar Pradesh के Rampur में एक युवक ने अपनी जान दे दी. उसके परिवार वालों ने बताया कि युवक का उसकी चाची के साथ अफेयर चल रहा था. घरवालों के विरोध करने के चलते युवक ने ये कदम उठाया.

Advertisement
post-main-image
विजय पाल रामपुर का रहने वाला था. (इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) में एक युवक ने जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवक अपनी सगी चाची से प्रेम करता था. और घरवालों की डांट फटकार से नाराज होकर उसने जान दे दी. हालत बिगड़ने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

मृतक युवक की पहचान विजय पाल के रूप में हुई है. वह पेशे से मजदूर था. विजय पाल 3 अगस्त को अपनी चाची को लेकर बाजार गया था. शाम को घर लौटने पर परिवार वालों को बात पता लगी तो विवाद शुरू हो गया. उसके चाचा ने अपनी पत्नी को फटकार लगाई. वहीं विजय के माता-पिता ने उसको जमकर भला-बुरा सुनाया. मामला इतना बढ़ गया कि घर में मारपीट की नौबत आ गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार वालों की नाराजगी से आहत होकर विजय पाल 4 अगस्त की देर रात चाची के पास पहुंचा. और वहां पहुंच कर उसने कहा, 

Advertisement

इस जन्म में नहीं तो अगले जन्म में तुम्हें पत्नी बनाऊंगा. 

इसके बाद उसने जान दे दी. कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके चलते घर में हड़कंप मच गया. परिवार वालों ने आनन-फानन में उसे स्वार इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसकी हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रामपुर रेफर कर दिया. यहां 5 अगस्त को तड़के करीब 4 बजे इलाज के दौरान विजयपाल की मौत हो गई.

विजय पाल की मां रेशमा का आरोप है कि विजय का उसकी चाची के साथ प्रेम संबंध था. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि विजय अपनी सारी कमाई चाची को दे देता था. और अपने माता-पिता की कोई बात नहीं मानता था.

Advertisement

ये भी पढ़ें - दादा ने नहीं दिलवाया फोन तो नाबालिग पोते ने लोहे की रॉड से किया हमला, मौके पर ही मौत

वहीं विजयपाल के पिता लखपत कश्यप ने मिलक खानम थाने में  BNS की धारा 103 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है. थाना मिलक खानम की प्रभारी निशा खटाना ने बताया कि शिकायत मिली है. और अभी इस मामले की जांच की जा रही है. अभी पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने आगे कहा कि जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: मां ने दिया बच्चों को जहर, पुलिस ने बताई ये वजह

Advertisement