The Lallantop
Logo

संजीव गोयनका-केएल राहुल वायरल वीडियो पर LSG कोच बोले...!

असिस्टेंट कोच लांस क्लूज़नर ने वायरल वीडियो पर सफाई दी.

लखनऊ सुपरजाएंट्स वाले अभी कप्तानी में कोई बदलाव नहीं चाहते हैं. उनका पूरा फ़ोकस अगले दो मैच जीतने पर है. ये दावा किया है टीम के असिस्टेंट कोच लांस क्लूज़नर ने. क्लूज़नर दिल्ली और लखनऊ के बीच होने वाले मैच से पहले मीडिया से बात कर रहे थे. इस बातचीत में उन्होंने राहुल और टीम के मालिक संजीव गोयनका के वायरल वीडियो पर भी सफाई दी.