The Lallantop

'विकेट के साथ बल्ला भी उड़ गया', ऋषभ पंत फिर ट्रोलिंग का शिकार

IPL 2025 LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला पंजाब किंग्स के खिलाफ भी शांत ही रहा. इस मैच में वह जिस तरह आउट हुए, उसे लेकर उनकी काफी ट्रोलिंग हो रही है.

post-main-image
ऋषभ पंत के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है. (Photo-PTI)

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खराब प्रदर्शन पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी जारी रहा. चार मई 2025 को वह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ 17 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इस बार उनके आउट होने से ज्यादा आउट होने के तरीके पर चर्चा हो रही है. इसके लिए पंत को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. 

आठवें ओवर में आजमातुल्लाह ओमरजई गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद पर पंत ने कवर्स के ऊपर से गेंद को खेलने की कोशिश की और इस कोशिश में उनके हाथ से बल्ला छूट गया. गेंद स्वीपर कवर पर गई और वहां शशांक सिंह ने कैच लपका. वहीं उनका बल्ला स्क्वायर लेग पर जाकर गिरा. पंत बहुत गुस्से में नजर आए और गुस्से में बड़बड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए. कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने पंत के विकेट को देखकर कहा,

मैंने अपनी ज़िंदगी में बल्लेबाज़ों को जितने अजीबो-गरीब तरीकों से आउट होते देखा है, यह उनमें से एक था.

यूजर्स ने भी किया ट्रोल

पंत के आउट होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर सुनाया. शिल्पा साहू नाम की यूजर ने लिखा,

ऋषभ पंत ने सिर्फ बाउंड्री नहीं लगाई बल्कि बल्ला भी हवा में उड़ा दिया. यह क्रिकेट है या स्टंट शो. सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं.

स्पोडा एआई नाम के यूजर ने लिखा,

पंत ने अपना और विकेट एक साथ खो दिया.

यह भी पढें- आंद्रे रसल ने KKR के लिए वो कर दिखाया, जो कोई और विदेशी प्लेयर नहीं कर पाया! 

ऋषभ पंत के लिए निराशाजनक रहा है सीजन

ऋषभ पंत के लिए यह सीजन बहुत खराब रहा है. इस सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 12.80 की औसत और 99.22 की स्ट्राइक रेट से केवल 128 रन ही बनाए हैं. वह इस सीजन में एक ही अर्धशतक लगा  पाए हैं जो कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगाया था.

मैच का हाल

पंजाब किंग्स ने सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह  के अर्धशतक की मदद पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच  विकेट पर 236 रन बनाए। प्रभसिमरन ने 48 गेंद में छह चौके और सात छक्के से 91 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रन, शशांक सिंह ने नाबाद 33 रन और जोश इंग्लिस ने 30 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सात विकेट पर 199 रन बनाकर आउट हो गई. 

वीडियो: रोमारियो शेफर्ड की धुआंधार पारी, CSK की एक और हार, आयुष महात्रे ने दिल जीत लिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स