पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) की महाराजा T20 ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं. समित टूर्नामेंट के चौथे मैच में बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ बैटिंग करते नजर आए. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोहित शर्मा के अंदाज में छक्का उड़ाते नजर आ रहे हैं. समित के इस एक शॉट की खूब चर्चा हो रही है.