लक्स के मालिक की बेटी से शादी करने लड़के की लाश रेल की पटरी पर मिली थी
क्या धर्म के कारण मार दिया गया प्रियंका तोड़ी के पति को?
लक्स इंडस्ट्रीज़ के मालिक अशोक तोड़ी की बेटी ने एक मुस्लिम से शादी की. पापा को ऐतराज़ हुआ तो दोनों को अलग होना पड़ा. आरोप है कि बाद में रहमान की हत्या करवा दी गई. रिज़वान-उर-रहमान और प्रियंका तोड़ी. इनकी प्रेम कहानी हर लिहाज से एक फिल्मी लव स्टोरी थी. लेकिन इसकी ऐंडिंग हैपी नहीं रही. वीडियो में जानिए इस लव स्टोरी की पूरी कहानी.