फिल्म रिव्यू: गली बॉय
रणवीर का एग्रेशन बातों में कम, आंखों में ज़्यादा दिखा है.
Advertisement
ज़ोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’. फिल्म के हीरो हैं रणवीर सिंह. ये फिल्म अपने पहले ही में सीन में फिल्म का सार आपके सामने परोस देती है. तब, जब आपको पता ही नहीं लगता हीरो की एंट्री कब हुई. आप स्क्रीन पर दिख रहे दूसरे किरदार पर फोकस कर रहे होते हैं और साइड में चल रहे हीरो को पहचान ही नहीं पाते. ‘गली बॉय’ यहीं से आपका अटेंशन पकड़ लेती है. फिल्म की कहानी का मूड भी यही वाला है. धारावी की तंग गलियों का गुमनाम लड़का जो आपकी बगल से गुज़र जाए और आपको फर्क न पड़े. क्यों खास है ये फिल्म? वीडियो में देखिए फिल्म का मजेदार रिव्यू.
Advertisement
Advertisement