The Lallantop
Logo

क्या फोन बैटरी फटने में सिर्फ फास्ट चार्जिंग का ही रोल है या फिर वजहें कुछ और भी हैं?

फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी अब मोबाइल का हिस्सा हैं.

Advertisement

हाल के दिनों में स्मार्टफोन की बैटरी फटने की खबरें कई बार सुनने को मिली हैं. ये खबरें हमारे और आपके लिए डरावनी तो हैं ही, साथ में इनके बारे में विस्तार से जानना भी ज़रूरी है. एक जमाना था जब फोन चार्ज करना एक अलग काम की तरह होता था, मतलब ये कि जैसे और काम होते हैं, वैसे ही एक काम होता था मोबाइल चार्ज करने के लिए टाइम निकालना. घरों में लोग कहते मिल जाते थे कि भैया मोबाइल चार्ज कर लेना. फिर तकनीक उन्नत हो गई, फास्ट चार्जर आ गए. सुपर फास्ट चार्जर कोई नई बात नहीं रह गई. फास्ट चार्जिंग और बड़ी Batteries अब मोबाइल का हिस्सा हैं, लेकिन इसके साथ ही मोबाइल बैटरी का फटना भी एक सच्चाई बनती जा रही है. क्या बैटरी फटने में सिर्फ फास्ट चार्जिंग का ही रोल है या फिर वजहें कुछ और भी हैं. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement