रजत सेठी और शुभ्रास्था की कहानी
शुभ्रास्था और उनके पति रजत सेठी ने मिलकर राजनीति पर एक किताब लिखी है
Advertisement
राजनीति एक नए दौर में है. सोशल मीडिया के दौर में. यहां अब चुनाव वर्चुअल भी हो गए हैं. ट्विटर, फेसबुक पर खूब खेल होता है. हर पार्टी की एक टीम होती है. सोशल मीडिया टीम. वो लगातार काम करती है. बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव 2014 में इन दोनों ने काम किया. अब भी लगातार काम कर रहे हैं. अब एक किताब लेकर आए हैं. इन्हीं राजनीतिक घटनाक्रमों को समेटे हुए. किताब का नाम है the last battle of saraighat .
Advertisement
Advertisement