The Lallantop

कोहली बनना चाहते हैं गिल, पर अपना नुकसान करा बैठे: मांजरेकर

शुभमन गिल टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान हैं. एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज उनकी बतौर कप्तान पहली सीरीज है. संजय मांजरेकर को लगता है कि कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल बदल गए हैं.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है.(Photo-PTI)

एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज़ के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) का एक अलग अंदाज लोगों को देखने मिला. कप्तान बनने के बाद वो और ज्यादा अग्रेसिव होते हुए नजर आए. कभी अंपायर से भिड़ते दिखे तो कभी विपक्षी टीम को स्लेज करते नजर आए. सोशल मीडिया पर फैंस ने इस नए गिल को बहुत पसंद किया लेकिन दिग्गजों को ये रूप ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर को लगता है कि अग्रेसिव होने का भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी पर अच्छा असर नहीं हो रहा.

Advertisement
शुभमन गिल पर अग्रेशन का सही असर नहीं हो रहा

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि गिल कोहली जैसा बनने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोहली पर अग्रेशन का सही असर होता था. उन्होंने कहा,

विराट कोहली के साथ जब भी मैदान पर स्लेजिंग ज्यादा होती तो उनका प्रदर्शन और बेहतर हो जाता. शुभमन गिल ने यहीं मुझे निराश किया. मैं सोच रहा हूं कि वो किस तरफ जा रहे हैं, क्योंकि मुझे लगता है कि इसका शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर सही असर नहीं हुआ.

Advertisement
कप्तान बनने के बाद बदला शुभमन गिल का रूप

मांजरेकर को लगता है कि गिल हमेशा से ऐसे नहीं थे. कप्तान बनने के बाद उनमें ये बदलाव नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा,

अगर शुभमन गिल में हमेशा से इतना अग्रेशन होता तो हमें ये पहले दिख गया होता. कप्तान बनने पर आपको यह दिखाने की ज़रूरत नहीं होती, या फिर उन्होंने यह इसलिए किया क्योंकि उन्होंने एक टेस्ट मैच जीता है और रन बनाए हैं. इसी कारण उनमें ये आत्मविश्वास आ गया है? क्योंकि विराट कोहली के साथ, आप देख सकते थे कि वह किसी भी मुकाबले के लिए तैयार रहते थे, कप्तान बनने से पहले भी वो ऐसे ही थे. यह एक ऐसी चीज थी जो विराट कोहली में हमने शुरू से ही देखी थी. शुभमन गिल में, मैंने यह पहले कभी नहीं देखा.

यह भी पढ़ें - बुमराह की मैच चॉइस से नाराज दिलीप वेंगसरकर, साफ कहा- 'फिट नहीं हैं तो कोई मैच न खेलें' 

Advertisement
ब्रेक में अपने बारे में सोचें शुभमन गिल

मांजरेकर ने गिल को सलाह दी कि उन्हें तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच 8 दिन के ब्रेक का फायदा उठाना चाहिए. वो चाहते हैं कि गिल जो भी रास्ता चुनें उससे उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि आठ दिनों का यह ब्रेक उनके लिए बिल्कुल सही है. उनके आस-पास कई अच्छे लोग हैं. उनके पिता, जिन्होंने उनके क्रिकेट करियर में अहम भूमिका निभाई. वो अपने बेटे को किसी से भी बेहतर जानते होंगे. क्या वो विराट कोहली हैं, उनके जैसे हैं या फिर एम एस धोनी. या उन दोनों के कही बीच में हैं. मुझे लगता है कि वो कहीं बीच में हैं. गिल को अपना रास्ता खुद तलाशना होगा, लेकिन वह रास्ता जो भी हो, उससे उनकी लीडरशिप क्षमता निखरनी चाहिए और वह एक बेहतर बल्लेबाज़ बनने चाहिए.

शुभमन गिल फिलहाल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने तीन मैचों में 101.86 की औसत से 607 रन बनाए हैं. वो अब तक तीन शतकीय पारी खेल चुके हैं जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. हालांकि तीसरे टेस्ट में कप्तान गिल कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में छह रन बनाए थे.

वीडियो: क्यों हारे लॉर्ड्स टेस्ट, कप्तान शुभमन गिल ने बता दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement