राजस्थान के उदयपुर का एक वीडियो सामने आया, जो डराने वाला था. वीडियो उदयपुर का है. एक युवक दिख रहा है, जिससे चाकू की नोंक पर कुछ गुंडे सामान छीन रहे हैं. युवक कार से है और पीछे से एक लड़की की भी आवाज आ रही है, जो वीडियो भी बना रही है. वीडियो देखकर जो स्थिति समझ आ रही है, उसके मुताबिक ये युवक, युवती साथ में कार से कहीं घूमने आए थे. जहां कुछ लोगों ने इन्हें घेरकर चाकू की नोंक पर सारा सामान लूट लिया. देखिए वीडियो.
उदयपुर: इतना डरावना वीडियो कि देखने के बाद आदमी कहीं घूमने जाने में ही हिचकने लगे!
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement