रेलवे भर्ती बोर्ड ने बताया, ग्रुप डी के रिजल्ट में उम्मीदवारों के100 में से 111 नंबर कैसे आ गए?
समझिए नॉर्मलाइज़ेशन से 148 या 999 नंबर कैसे आ सकते हैं?
Advertisement
रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी की परीक्षा पर कई सवाल उठ रहे थे. 100 में से 100 से ज्यादा नंबर आने पर. उम्मीदवारों के रिज़ल्ट के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे थे जिनमें 109, 111 से लेकर 134, 148 और 999 नंबर के स्क्रीनशॉट्स भी थे. 6 मार्च को रेलवे बोर्ड ने इस मामले में सफाई दी और पूरे गुणाभाग को समझाया. तो फिर देखिए कि कैसे नॉर्मलाइज़ेशन से 148 या 999 नंबर कैसे आ सकते हैं?
Advertisement
Advertisement