प्रो कबड्डी लीग में यू मुंबा का सामना पटना पाइरेट्स से और तेलगु टाइटंस के साथ गुजरात जायंट्स के साथ दो मैच खेले गए. पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को 43-23 से मात दी. पटना के डिफेंस ने 18 टैकल पॉइंट लिए, जिससे फ़ज़ल अतरचली की टीम को खेल में वापस आना मुश्किल हो गया. अभिषेक ने यू मुंबा के लिए सबसे ज्यादा आठ रेड प्वॉइंट हासिल किए. तेलुगु टाइटंस और गुजरात जायंट्स के बीच दूसरे मैच में आकर, गुजरात ने भी तेलगू टाइटंस को खेल में वापस आने का कोई मौका नहीं दिया. पहले हाफ से उन्होंने तेलगू पर अपना दबदबा बनाए रखा और इसे 40-22 से जीत लिया।
प्रो कबड्डी लीग: गुजरात से तेलुगु की हार का कारण जानना ज़रूरी है
यू मुंबा का सामना पटना पाइरेट्स से होगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement