उत्तराखंड की पुलिस ने एक नए ऑनलाइन स्कैम का भंडाफोड़ किया है. माना जा रहा है कि इसके जरिए 4 महीने के भीतर ही फ्रॉडियों ने 250 करोड़ रुपए से ज्यादा उड़ा लिए. इसमें एक ऐप के जरिए महज 15 दिनों में लोगों को पैसे दुगने करने का लालच दिया गया. करोड़ों रुपए जमा हो गए तो ऐप बंद हो गया. पुलिस का दावा है कि इस रकम को शेल यानी दिखावटी कंपनियों और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए विदेश भेज दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है. देखिए वीडियो.