क्रिकेट को लेकर कहा जाता है कि तब तक सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए जब तक मैच खत्म नहीं हो जाता. ऐसा ही हुआ है चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर Khaleel Ahmed के साथ. Virat Kohli का कैच लेकर खुशी से झूमने वाले खलील की Romario Shepherd ने ऐसी कुटाई कर डाली, जो CSK बॉलर जल्दी भूलने वाले नहीं है. RCB की इनिंग के 19 ओवर में खलील अहमद ने 33 रन दे डाले. इस ओवर में शेफर्ड ने चार छक्के और दो चौके जड़ दिए. जबकि एक नो बॉल होने की वजह से ओवर में कुल 33 रन आ गए. रोमारियो ने ओवर की पहली दो बॉल पर दो सिक्स लगाए. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.