पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. इस बीच भारतीय सेना को रूस से 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की वायु रक्षा मिसाइलों की नई खेप मिली है (Indian Army gets Igla-S). जिससे देश की वायु रक्षा क्षमता में बड़ा इज़ाफा हुआ है. इन मिसाइलों को दुश्मन के लड़ाकू विमानों, ड्रोन और हेलीकॉप्टरों का मुकाबला करने के लिए अग्रिम मोर्चे पर तैनात किया जा रहा है.
पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत को रूस से मिली नई मिसाइल, वजन सिर्फ 10.8kg
Indian Army को वायु रक्षा की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक रूसी मिसाइलें 'Igla-S' मिली हैं. भारतीय सेना ने रूस के साथ 250 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए थे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना को वायु रक्षा की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक रूसी मिसाइलें इग्ला-एस (Igla-S) मिली हैं. भारतीय सेना ने रूस के साथ 250 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए थे. इस कॉन्ट्रैक्ट का उद्देश्य भारतीय सेना की मिसाइल क्षमता को बढ़ाना है. खासकर पाकिस्तान के साथ पश्चिमी मोर्चे पर. भारतीय वायु सेना ने भी इसी तरह के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं और उसे अपने वायु रक्षा नेटवर्क को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त उपकरण मिलने वाले हैं. वहीं, इग्ला-एस मिसाइलों की ताजा आपूर्ति के साथ ही भारतीय सेना ने फास्ट ट्रैक प्रक्रियाओं के तहत 48 लॉन्चर और लगभग 90 ‘वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम’ (VSHORADS) मिसाइलों की खरीद के लिए भी टेंडर जारी किया है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण, बताया ये कितनी दूरी तक जाएगी
इग्ला-एस एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम का वजन तकरीबन 18 किलोग्राम होता है. इसमें मिसाइल का वजन तकरीबन 10.8 किलोग्राम होता है. पूरे सिस्टम की लंबाई 5.16 फीट होती है. इस मिसाइल की नोक पर 1.17 किलोग्राम वजन का एक्सप्लोसिव पदार्थ लगा होता है. यह मिसाइल 2,266 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से टारगेट की तरफ बढ़ती है. इससे दुश्मन को बचने का मौका कम मिलता है. बता दें कि इग्ला-एस, इग्ला मिसाइलों का एडवांस वर्जन है. भारत के पास पुराना इग्ला-1M सिस्टम है, जिसे 1989 से सेना और वायुसेना इस्तेमाल कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंधे से दागी जाने वाली इग्ला-एस बेहद एडवांस मिसाइल है, जिसकी रेंज 6 किलोमीटर तक है. इसे एक सैनिक कंधे पर रखकर चला सकता है. ये लक्ष्य को पहचानने और लॉक करने के बाद उसे नष्ट कर देती हैं.
वीडियो: भारत ने पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाया, इसके बाद पाकिस्तान होगा परेशान!