The Lallantop

40 लाख में कर रहे थे NEET पेपर की डील, एक फोन आया और एग्जाम से पहले पकड़े गए तीनों ठग

NEET-UG 2025 से पहले राजस्थान पुलिस की SOG टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये तीनों एक NEET उम्मीदवार से 40 लाख रुपये की ठगी की कोशिश में थे. क्या है ये मामला और फिर कैसे पकड़े गए ये ठग?

Advertisement
post-main-image
राजस्थान पुलिस की SOG टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. (सांकेतिक तस्वीर-इंडिया टुडे)

NEET-UG 2025 की परीक्षा देशभर में रविवार, 4 मई को आयोजित की जा रही है. राजस्थान से NEET-UG के पेपर के नाम पर कथित ठगी का मामला सामने आया है. राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की एक टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये तीनों एक NEET उम्मीदवार से 40 लाख रुपये की ठगी करने की कोशिश में थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलवान, मुकेश मीणा और हरदास के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एक उम्मीदवार और उसके परिवार को पेपर दिलवाने का झांसा दिया. आरोपियों ने दावा किया कि उनके पास NEET-UG परीक्षा का पेपर है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने शुक्रवार, 2 मई को छात्र और उसके परिवार को हरियाणा के गुरुग्राम बुलाया. यहां उन्होंने पेपर देने के नाम पर 40 लाख रुपये की मांग की.

रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद छात्र के परिवार ने पेपर दिखाने को कहा. लेकिन आरोपियों ने मना कर दिया. इसके बाद छात्र के परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर SOG ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने लोगों को ठगों से सावधान रहने की सलाह दी है.

Advertisement

इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET परीक्षा को लेकर फैल रही फर्जी सूचनाओं से बचने के लिए एक पोर्टल शुरू किया था. इसके माध्यम से ठगों की सूचना देने की अपील की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस पोर्टल पर अब तक करीब 1500 से अधिक सूचनाएं आई हैं. इनमें से ज्यादातर सूचनाएं टेलीग्राम ऐप से जुड़ी हुई हैं. NTA ने 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान की है. जो NEET-UG 2025 के पेपर लीक होने का झूठा दावा कर रहे थे.

NTA ने इंस्टाग्राम और टेलीग्राम से संपर्क कर इन चैनलों को हटाने की मांग की है. फर्जी चैनलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए NTA ने गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) को भी मामले की जानकारी दे दी है. 

वीडियो: हरियाणा के सोनीपत में हनीट्रैप का मामला, बेटी को रोक कर दिखाई अश्लील तस्वीरें

Advertisement

Advertisement