The Lallantop

प्रकाश राज ने कुणाल कामरा को किया सपोर्ट, कहा- 'वो सही कर रहे, और बोलना चाहिए... '

Prakash Raj on Kunal Kamra: एक्टर प्रकाश राज ने लल्लनटॉप के एक इंटरव्यू में कुणाल कामरा को सपोर्ट किया है. उन्होंने उनकी कॉमेडी पर खुलकर अपनी बात रखी है.

post-main-image
प्रकाश राज का कहना है कि कुणाल कामरा जैसे लोगों को बोलने देना चाहिए. (फ़ोटो - Instagram)

एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के जोक पर हुए विवाद पर अपनी राय रखी. प्रकाश राज लल्लनटॉप के ख़ास शो - गेस्ट इन द न्यूज़रूम (Guest in the Newsroom) - में आए थे. इस दौरान उन्होंने सिनेमा और राजनीति पर खुलकर बात की. उनसे पूछा गया कि कुणाल कामरा का जो मामला चल रहा है देश में, आप उसे कैसे देखते हैं? क्या फ़्री स्पीच और अभिव्यक्ति की आज़ादी की कोई सीमा रेखा होनी चाहिए?

इसका जवाब देते हुए प्रकाश राज कहते हैं,

क्यों होनी चाहिए सीमा रेखा? जो नेता आज नाटक कर रहे हैं. क्या उनकी कोई सीमा है? कामरा जैसे लोग बात कर रहे हैं, वो एक क़िस्म की चर्चा शुरू कर रहे हैं. कम से कम बातचीत तो हो रही है. BJP से शिवसेना अलग हो गई. शिवसेना से शिवसेना निकल गई. वो (कुणाल कामरा) सही कह रहे हैं. आपको मिर्ची क्यों लग रही है?

प्रकाश राज ने आगे कहा,

उसे (कुणाल कामरा को) बोलने दो. बातचीत होने दो. बोलना बंद करना क्या है? मुझे नहीं लगता हमें ऐसा होने देना चाहिए. कुणाल कमरा जैसे लोग एक चर्चा शुरू कर रहे हैं. ये उनके विरोध करने का तरीक़ा है. अगर उसमें कुछ ग़लत है, तो उससे बात कीजिए. ये क्या गुंडागर्दी है. "मार दूंगा", "टेबल तोड़ दूंगा"? ये स्वीकार्य नहीं है. आज की पीढ़ी में बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है.

ये भी पढ़ें- प्रकाश राज ने दोस्त और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर क्या कहा?

प्रकाश राज से ये भी सवाल किया गया कि कुणाल कामरा की कॉमेडी को बोलने की आज़ादी के दायरे के लिहाज से भी देखा जाता है. लेकिन क्या ऐसा नहीं लगता कि वे ख़ुद भी कई बार पार्टी बनते हैं? वो पार्टी की रैली में भी जाते हैं और रोड शो में भी जाते हैं. इस पर प्रकाश राज कहते हैं,

तो क्या है. जाने दो, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जाते हैं, तो जाने दो. वो जो बोल रहे हैं, वो ठीक है कि नहीं है ये देखिए. अभी एक सवाल पूछ रहा है वो, पहले उसका जवाब तो दो.

कुणाल कामरा ने 23 मार्च को अपने यूट्यूब चैनल पर ‘नया भारत’ टाइटल से एक वीडियो रिलीज़ किया था. इस स्टैंड-अप कॉमेडी शो में उन्होंने कथित रूप से एकनाथ शिंदे को 'ग़द्दार' कहा. इसे लेकर शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने 24 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई थी.

प्रकाश राज का पूरा इंटरव्यू आप लल्लनटॉप की वेबसाइट पर देख सकते है.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: प्रकाश राज ने PM मोदी, राहुल, केजरीवाल पर कसे तंज, सिंघम और वॉन्टेड पर क्या बताया?