IPL 2025 Mega Auction को लेकर चर्चा चल रही है. 31 जुलाई 2024 को BCCI ने IPL टीम मालिकों के साथ मीटिंग की. ये मीटिंग वानखेडे स्टेडियम स्थित BCCI के ऑफिस में हुई. वैसे तो इस मीटिंग में रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की संख्या और RTM (राइट टू मैच) कार्ड पर चर्चा होनी थी. लेकिन ये चर्चा मेगा और मिनी ऑक्शन पर आकर रुक गई. कई टीम्स के मालिक नहीं चाहते कि मेगा-ऑक्शन हो. और इस चक्कर में KKR के मालिक शाहरुख खान की PBKS के मालिक नेस वाडिया से बहस हो गई.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन मीटिंग में नेस वाडिया पर भड़के शाहरुख खान, वाडिया क्या बोले?
KKR के मालिक शाहरुख खान की PBKS के मालिक नेस वाडिया से बहस हो गई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement