The Lallantop
Logo

50 ग्राम से चूके ओलंपिक्स गोल्ड मेडलिस्ट ने विनेश से रिटायरमेंट वापस लेने की अपील क्यों की?

Vinesh Phogat ओलंपिक्स गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय पहलवान बनने से चूक गईं. फाइनल में उतरने से पहले ही उन्हें डिस्क्वॉलिफ़ाई कर दिया गया. और अब ओलंपिक्स गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर री इगुची ने विनेश के लिए संदेश भेजा है.

Advertisement

57Kg फ़्रीस्टाइल रेसलिंग के ओलंपिक्स चैंपियन री इगुची ने भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के लिए संदेश भेजा है. X पर पोस्ट कर इगुची ने विनेश से रिटायरमेंट वापस लेने की अपील की है. बता दें कि इगुची भी एक बार ज्यादा वजन के चलते डिस्क्वॉलिफ़ाई हो चुके हैं. टोक्यो ओलंपिक्स क्वॉलिफ़ायर्स के दौरान 50 ग्राम ज्यादा वजन के चलते उन्हें डिस्क्वॉलिफ़ाई कर दिया गया था.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement