The Lallantop

यात्रियों से भरी बस कंक्रीट के बैरियर से टकराई, 16 लोगों की मौत, 18 घायल

बस राजधानी जकार्ता से देश के योग्यकार्ता जा रही थी. तभी सेमारंग शहर के पास एक एग्जिट टोल के पास बस पलट गई.

Advertisement
post-main-image
पुलिस और रेस्क्यू टीमें दुर्घटना के लगभग 40 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंचीं और मौके पर छह यात्रियों के शव बरामद किए. (फोटो- X)

इंडोनेशिया के जावा में एक बस हादसे में 16 लोगों की मौत की खबर है. ये घटना 21-22 दिसंबर की दरमियानी रात हुआ. बस 34 लोगों को लेकर जा रही थी. रोड पर नियंत्रण खोने के कारण ये एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद बस कंक्रीट के बैरियर से टकरा गई. घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडोनेशिया की सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि बस राजधानी जकार्ता से देश के योग्यकार्ता जा रही थी. तभी सेमारंग शहर के पास एक एग्जिट टोल के पास बस पलट गई. बुडियोनो ने बताया कि कई हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सेमारंग शहर ले जाया गया है. बुडियोनो ने बताया,

“जोरदार टक्कर से कई यात्री उछलकर बाहर गिरे, और कई बस के अंदर ही फंसे रह गए.”

Advertisement

टीवी न्यूज रिपोर्ट्स में आई फोटोज में एक पीली बस पलटी हुई दिखाई दे रही है. बस के आसपास नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के कर्मियों, पुलिस और कई लोगों को देखा गया. वहीं एम्बुलेंस दुर्घटना स्थल से घायलों और मृतकों को ले जाती दिखी.

x
बस एक मोड़ के पास पलट गई.

पुलिस और रेस्क्यू टीमें दुर्घटना के लगभग 40 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंचीं और मौके पर छह यात्रियों के शव बरामद किए. बुडियोनो ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय और इलाज के दौरान 10 अन्य लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पास के अस्पतालों में 18 घायलों का इलाज जारी है, जिसमें से पांच की हालत गंभीर है.

दो हफ्ते पहले देश के जकार्ता में एक ऑफिस बिल्डिंग में आग लगने की घटना हुई थी. जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी. 2024 में, ईद अल-फितर मनाने जा रहे यात्रियों की एक बस और अन्य वाहन से टकरा गई थी. इस घटना में 12 लोगों की मौत हो हुई थी. 2019 में, सुमात्रा के पश्चिमी द्वीप पर एक बस खाई में गिर गई थी. इस घटना में 35 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

वीडियो: तारीख: इंडोनेशिया का इतिहास, दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश कैसे बना?

Advertisement